जानिए, कौन है? इस साल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला YouTube Music Video
Advertisement

जानिए, कौन है? इस साल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला YouTube Music Video

अभिनेता इमरान हाशमी (Actor Imran Hashmi) पर फिल्माया गया, जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) का सुपरहिट गीत “लुट गए” (Lut Gaye) इस साल का सबसे ज्यादा देखा गया संगीत वीडियो (Music Video) था.

 

 जानिए, कौन है? इस साल का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला YouTube Music Video

नई दिल्लीः यूट्यूब इंडिया (You Tube India) ने बृहस्पतिवार को कहा कि अभिनेता इमरान हाशमी (Actor Imran Hashmi) पर फिल्माया गया, जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) का सुपरहिट गीत “लुट गए” (Lut Gaye) इस साल का सबसे ज्यादा देखा गया संगीत वीडियो (Music Video ) था. इसके अलावा ‘राउंड टू हेल’  (Round to Hell ) चैनल पर प्रदर्शित 40 मिनट की डरावनी-कॉमेडी फिल्म “जोम्बीः द लिविंग डेड”  2021 में सबसे ज्यादा ट्रेंड होने वाला वीडियो था. भारत में सबसे ज्यादा देखे गए 10 संगीत वीडियो में रैपर बादशाह का “पानी पानी”,  (Pani Pani) यो यो हनी सिंह का “सैयां जी” (Saiyan Ji), शेरशाह फिल्म का गाना “रातां लम्बियां” (Raata Lambiya) और गायक बी पराक का “बारिश की जाए” ( barish ki Jaaye) रहा.

इस साल के और सुपर हिट वीडियोज 
यूट्यूब चैनल राउंड टू हेल, जिसके दो करोड़ 36 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, को देश में टॉप 10 क्रिएटर के रूप में सूचीबद्ध किया गया. इस सूची में “टॉप गेमिंग” चैनल शीर्ष स्थान पर रहा. साल के टॉप 10 ट्रेंडिंग वीडियो में टीवीएफ एस्पिरैंट का “यूपीएससी- ऑप्शनल में क्या है”, अजय नागर द्वारा कृत “लैंड ऑफ बिग बॉस”, आशीष चंचलानी द्वारा कृत “द ममी रिटर्न्स” और “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” धारावाहिक के “भिड़े जम्पस ऑफ कॉलोनी” ने साल के सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले 10 वीडियो की सूची में जगह बनाई.

Zee Salaam Live Tv

Trending news