MI-W vs RCB-W Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा! जानें फैंटसी टीम और पिच रिपोर्ट
Advertisement

MI-W vs RCB-W Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा! जानें फैंटसी टीम और पिच रिपोर्ट

MI-W vs RCB-W Dream11 Prediction: आज मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलैंजरप बैंगलोर के बीच मैच खेला जाना है. इस ऐसे में हम आपको मुंबई और बैंगलोर की ड्रीम11 टीम (MI-W vs RCB-W Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट की जानकारी देने वाले हैं.

MI-W vs RCB-W Dream11 Prediction: इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा! जानें फैंटसी टीम और पिच रिपोर्ट

MI-W vs RCB-W Dream11 Prediction: मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच आज मैच होने जा रहा है. ये मैच 21 मार्च शाम साढ़े तीन बजे खेला जाएगा. मुंबई इंडियन इस वक्त मजबूत कंडीशन में चल रही है. टीम ने सात मैचों में से पाच मैच जीते हैं. वहीं बात करें रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तो टीम सात में से केवल 2 ही मैच जीत पाई है. दोनों टीमों इस टूर्नामेंट में कंडीशन देखें तो मैच एक पाले में जाता नजर आ रहा है. बहरहाल आज हम आपको मुंबई इडियन्स बनाम आरसीबी ड्रीम11 टीम (mi w vs rcb w dream11 team) बताने वाले हैं. इसके साथ ही आपको पिच रिपोर्ट की भी पूरी जानकारी देंगे. तो चलिए जानते हैं.

मुंबई इंडियन्स बनाम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ड्रीम11 प्रिडिक्शन (MI-W vs RCB-W Dream11 Prediction)

विकेट कीपर- यस्तिका भाटिया (Yastika Bhatia)
बैटर- हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), एचसी नाइट (HC Knight), सोफी डिवाइन (SFM Devine)
ऑलराउंडर- हैले मैथ्यू, नैट स्काइवर, अमेलिया केर, एलेसी पेरी, श्रीयंका पाटिल (Shreyanka Patil)
बॉलर- साइका इशाक, इसी वोन्ग
कप्तान- हैले मैथ्यू
उप कप्तान- एलीसी पेरी

मुंबई इंडियन बनाम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर पिच रिपोर्ट (mi w vs rcb w pitch report)

मुंबई और बैंगलोर के बीच ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो रहा है. इसे हाई स्कोरिंक पिच के तौर पर भी जाना जाता है. अनुमान है कि यहां स्कोर 160 के पार जा सकता है. हालांकि ये पिच बॉलर्स को भी काफी सपोर्ट करती है.

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11 (RCB-W Playing 11)

एस मंधाना (सी), डीडी कसाट, एचसी नाइट, एसएफएम डिवाइन, ईए पेरी, कनिका आहूजा, प्रीति बोस, एस आशा, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, एमएल शुट्ट

मुंबई इंडियन संभावित प्लेइंग11 (MI-W Playing11)

यास्तिका भाटिया, एस इशाक, अमनजोत कौर, एच कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, एनआर साइवर, एसी केर, पी वस्त्राकर, एचवाई काजी, जिंतिमनी कलिता, इस्सी वोंग.

Trending news