India Vs Sri Lanka: वनडे में भारतीय टीम की बड़ी जीत; श्रीलंका को 317 रन से दी शिकस्त
Advertisement

India Vs Sri Lanka: वनडे में भारतीय टीम की बड़ी जीत; श्रीलंका को 317 रन से दी शिकस्त

India vs Sri Lanka: रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के दरमियान सीरीज़ का तीसरा वनडे खेला गया. भारत ने यह मैच 317 रन से जीत लिया. साथ ही सीरीज भी 3-0 से अपने नाम दर्ज की. 

India Vs Sri Lanka: वनडे में भारतीय टीम की बड़ी जीत; श्रीलंका को 317 रन से दी शिकस्त

India vs Sri Lanka: रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के दरमियान सीरीज़ का तीसरा वनडे खेला गया. भारत ने यह मैच 317 रन से जीत लिया. साथ ही सीरीज भी 3-0 से अपने नाम दर्ज की. टीम इंडिया ने पहला वनडे  67 रनों से जीता था जबकि दूसरा वनडे चार विकेटों से जीतने में कामयाब रहा था. भारत ने रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंका को 317 रन से शिकस्त दी. वनडे इतिहास में यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. 

भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से दी मात
पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 390 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने 116 रन और विराट कोहली ने 166 रन की नाबाद इनिंग खेली. जवाब में श्रीलंका की टीम ने 22 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 73 रन बनाए. इस तरह भारतीय इंडिया ने 317 रन से शानदार जीत दर्ज करके श्रीलंका को रौंद दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ज़बरदस्त रही. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 92 गेंदों में 95 रन जोड़े. रोहित हाफसेंचुरी से चूक गए. वह 49 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में कैप्टन ने दो चौके और तीन छक्के लगाए. इसके बाद शुभमन ने कोहली के साथ मिलकर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया. 

कोहली ने नाबाद 166 रनों की पारी खेली
विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जीत के हीरो रहे. विराट ने 166 रन की पारी खेलते हुए 46वां वनडे शतक जड़ा. शुभमन गिल ने 116 रन बनाए. भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर बनाया. विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. भारत ने श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर दिया. भारत ने पहला वनडे 67 रन और दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था. चौथी बार टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले 1982-83 में इंडियन टीम ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज़ में 3-0 से मात दी थी. इसके बाद 2014-15 में श्रीलंका के भारत दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 5-0 से जीत हासिल की थी.वहीं, 2017 में भी पांच मैचों की वनडे सीरीज़ को भारत ने 5-0 से अपने नाम दर्ज किया था. 

 

Watch Live TV

Trending news