राधा अष्टमी का कैसे करें व्रत, कौन सा लगाएं भोग जानें पूरी जानकारी

Raj Rani
Sep 10, 2024

हिन्दू धर्म के अनुसार राधा अष्टमी का पर्व राधा जी के जन्म की खूशी में मनाया जाता है. इस वर्ष यह 11 सितंबर को मनाया जाएगा.

इस दिन राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण की एक साथ पूजा की जाती है और पूरे भारत में हर प्रेमी जोड़े को राधा और कृष्णा के नाम से जाना जाता है

हिन्दू धर्म के अनुसार जो भी साधक राधा रानी की और श्री कृष्ण की एक साथ पूजा करता है उसको शूभ फल की प्राप्ति होती है

जो राधा अष्टमी वाले दिन व्रत रखते है उन पर श्री कृष्ण की आपार कृपा होती है और उनसे राधा रानी भी प्रसन्न रहती है

अगर आप इस व्रत को रख रहे है तो आइए राधा अष्टमी की तिथि भोग, व्रत और मंत्र के बारे में जान लें

Radha Ashtami 2024 Date

पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 सितंबर को रात 11 बजकर 11 मिनट पर शुरू होगी और 11 सितंबर को रात 11 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी.

Importance of Radhashtami

सनातन धर्म के अनुसार राधा-कृष्ण के प्रेम को सर्वोच्च भक्ति का प्रतीक माना गया है और जो साधक राधा रानी की पूजा करता है उसके उपर कृष्ण जी कृपा होती है.

Radha Ashtami Vrat Food

व्रत के दौरान आप फल, मिठाई, आलू साबूदाना की सब्जी का सेवन कर सकते हैं इसके इलावा दूध और दही में शकर मिला के खा सकते हैं.

Radha Ashtami Mantra

"त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर" अर्थात किशोरी जी जो मेरे पास है वो आपका दिया हुआ है मेरे इस भोग को आप स्वीकार करें.

Disclaimer

लेख में दी गई जानकारी सामान्य मानयताओं पर आधारित हैं. ZeePHH इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story