13 जनवरी को महाकुंभ का पहला शाही स्नान, यहां जानें स्नान की सभी तारीखें

Muskan Chaurasia
Jan 08, 2025

Mahakumbh 2025 Shahi Snan Dates:

महाकुंभ का पावन धार्मिक आयोजन 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा. वहीं, प्रयागराज की धरती पर साधु-संतों के आने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है.

Mahakumbh 2025 Photos:

बता दें, महाकुंभ 45 दिन तक चलता है. ऐसे में इस खबर में जानिए इस साल किन-किन डेट पर स्नान का ज्यादा महत्व है.

Mahakumbh 2025 Image:

इसमें सबसे पहला पौष पूर्णिमा 13 जनवरी सोमवार को स्नान है.

Mahakumbh 2025 Prayagraj:

दूसरा शाही स्नान मकर सक्रांति यानी 14 जनवरी मंगलवार को है.

Mahakumbh 2025 Snan Date:

तीसरा शाही स्नान, मौनी अमावस्या 29 जनवरी बुधवार को पड़ रहा.

Shahi Snan:

चौथा शाही स्नान, बसंत पंचमी 3 फरवरी सोमवार को है.

Shahi Snan 2025:

पांचवा स्नान, माघी पूर्णिमा 12 फरवरी दिन बुधवार को है.

Last Snan of Mahakumbha 2025:

वहीं आखिरी स्नान, महाशिवरात्रि 26 फरवरी दिन बुधवार को है.

VIEW ALL

Read Next Story