हिमाचल प्रदेश की ये जगहें हैं बेस्ट, सफर बनाएं यादगार
Riya Bawa
Sep 06, 2024
अगर कहींं घूमने का प्लान बनता है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में हिमाचल का ही नाम आता है.
हिमाचल एक बहुत ही फेमस जगह है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है
हिमाचल अपनी ऊंची-ऊंची घाटियों और पहाड़ियों के साथ जाना जाता है
यहां पर देश- विदेशों से लोग घूमने आते है और यहां आने वाले लोगों को यहां की नैचुरल वादियां शांती और सुकून देती है
आइए हम आपको बताते है हिमाचल में घूमने के लिए आप कहां- कहां जा सकते हैं
Bir Billing
बीर हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा गांव है बीर ट्रेकिंग पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग और हैंड ग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है पैराग्लाइडिंग यहां की सबसे बड़ी खासियत है
Dharamshala
धर्मशाला हिमाचल में कांगड़ा से 17 किमी की दूरी पर मौजूद है यहां पर बर्फ से लदे धौलाधार पर्वत इस जगह को और भी सुंदर बनाते है
Kasauli Himachal Pradesh
कसौली घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है और यहां घूमने के लिए ज्यादा पैसो की जरुरत नही है और चंडीगढ से सिर्फ 65 किमी दूर स्थित है
Mandi, Himachal Pradesh
मंडी बेस्ट वीकेंड स्पॉट है जहां पर आप अपने व्यस्त शेड्यल में टाइम निकाल के मंडी जैसे जगह को चुन सकते है
Manali, Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिले का एक हिस्सा है जो हर उमर के लोगो का मनपसंद जगह है यह अपने खूबसूरत वातावरन और पहाड़ो के लिए जाना जाता है