मॉनसून में हिमाचल जानें का बना रहे प्लान? तो इन खूबसूरत गांव को लिस्ट में कर लें शामिल

Muskan Chaurasia
Jul 25, 2024

Best Villages in Himachal:

हिमाचल प्रदेश अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनियाभर में मशहूर है. हर मौसम में लोग यहां पसंद करते हैं.

यहां पर्यटकों के लिए कई खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट हैं, जो हर किसी का दिल जीत लेते हैं.

Tosh Village:

इनमें सबसे पहला नाम है तोष गांव का. पार्वती घाटी पर समुद्र तट से करीब 7900 की ऊंचाई पर तोष गांव बसा है.

Gushaini Village:

गुशैनी गांव कुल्लू की मनमोहक तीर्थन घाटी में स्थित है. ये गांव अपने साहसिक रास्ते और चकाचौंध से भरे नजारों के लिए जाना जाता है. ये ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए काफी अच्छी जगह है.

Kalpa Village:

हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत गांवों में से एक कल्पा है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी. भाग दौड़ वाली जिंदगी में आप पल इस गांव बिता सकते हैं.

Langza Village:

वहीं, आपको प्रदेश के लंग्ज़ा गांव में भी जरूर जाना चाहिए. यह गांव स्पीति घाटी में स्थित है. लांग्ज़ा गांव चारों तरफ से पहाड़ और जंगलों से घिरा है. यहां बुद्ध की विशाल प्रतिमा है.

Sangla Village:

नदी के तट पर स्थित सांगला घाटी भी आपको जाना चाहिए. ये कल्पा गांव से 57 किमी दूर है. यह किन्नौर जिले में सबसे आकर्षक घाटी मानी जाती है. पहाड़ों का मनमोहक वातावरण आपको पॉसिटिव ऊर्जा देगा.

Kasol Village:

कसोल गांव हिमाचल का बेहद खूबसूरत गांव है. ये एक छोटा सा गांव है जिसे आप महज आधे घंटे में घूम लेंगे, पार्वती नदी के किनारे बसे इस गांव को लोग मिनी इजराइल कहते हैं. खाने में भी आपको इजराइली का टच मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story