बच्चे को लग गई है बुरी नजर, घर पर करें ये टोटके

Riya Bawa
Sep 28, 2024

यह टोटके परंपरा और आस्था के आधार पर पीढ़ी दर पीढ़ी चले आ रहे हैं

भारतीय समाज में बच्चों को बुरी नजर या नकारात्मक ऊर्जा से बचाने के लिए कई तरह के टोटकें किए जाते है.

इनका मकसद बच्चे को हर प्रकार की बुरी बला से बचाना होता है

इस आर्टिकल में हम कुछ सामान्य टोटकों के बारे में जानेंगे जिन्हें लोग अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए अपनाते हैं

Kaala Teeka Lagaana

ऐसा माना जाता है कि काले टीके से बच्चे को बुरी नजर से बचाया जा सकता है यह टोटका आमतौर पर नवजात शिशुओं पर ज्यादा देखा जाता है

Neemboo-Mirchee Ka Upaay

नींबू और मिर्ची का टोटका भी बहुत लोकप्रिय है. घर के मुख्य दरवाजे या बच्चे के आस-पास नींबू और मिर्ची लटकाने का प्रचलन है.

Namak Se Najar Utaarana

बच्चे के चारों ओर नमक घुमाकर उसे पानी में बहाने से बुरी नजर दूर होती है

Laal Mirch Ka Prayog

लाल मिर्च के दाने भी नजर उतारने के लिए उपयोग किए जाते हैं. बच्चे के ऊपर से सात बार घुमाकर आग में डाल दिया जाता है

Pavitr jal (Gangaajal)

बच्चे को गंगाजल से स्नान कराना या उसके माथे पर गंगाजल छिड़कना बुरी नजर से बचाव का तरीका माना जाता है

Disclaimer

इस आर्टिकल में बताए तरीक़ों व दावों की जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें

VIEW ALL

Read Next Story