दशहरे के दिन करें ये काम, दूर हो जाएंगे सारे दुख! होगी चमत्कारों की वर्षा

user Manpreet Singh
user Oct 10, 2024

दशहरा नवरात्र के दसवें दिन मनाया जाता है. इस साल दशहरा 12 अक्तूबर दिन शनिवार को मनाया जा रहा है.

यह पर्व राम जी के असत्य पर सत्य की जीत के तौर पर मनाया जाता है.

धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन भगवान राम ने रावण और माता दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था.

मान्यता है कि दशहरा के शुभ दिन यदि आप कुछ उपाय कर लें तो साल भर उसका प्रभाव आपको शुभ फल दे सकता है.

Dussehra Tips

बता दें, दशहरे के दिन गुप्त दान करें. आप किसी ब्राह्मण या किसी असहाय को अन्न, वस्त्र या मूल्य दान कर सकते हैं.

Relief from Sadesati of Saturn

अगर आपकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या है तो दशहरे के दिन शमी पेड़ के नीचे तिल तेल का 11 दीपक जलाएं और प्रार्थना करें.

financial benefits on Dussehra

धन लाभ पाने के लिए दशहरे के दिन पीले वस्त्र में नारियल, मिठाई, जनेऊ किसी ब्राह्मण को दान करें.

success in your Work

कार्य में सफलता या समस्या से छुटकारा पाने के लिए दशहरे के दिन अपराजिता के पौधे की पूजा अवश्य करें.

Will get Relief from Disease

इसके साथ ही दशहरे के दिन रोग से मुक्ति पाने के लिए सुंदरकांड का पाठ करें.

Disclaimer

इस आर्टिकल में बताए गए जानकारी की जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सामान्य जानकारी के रूप में लें.

VIEW ALL

Read Next Story