अगर देखा जाए तो समय के साथ दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या में इजाफा भी हुआ है.
Zee News Desk
Sep 18, 2024
मॉनसून सीजन के दौरान अक्सर लोग जाम से बचने के लिए मेट्रो से सफर करना सही समझते हैं.
अगर हम दिल्ली मेट्रो की बात करें तो यह एनसीआर में रहकर रोजाना जॉब के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
मेट्रो में सफर करने से लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम से निजात मिल जाती है.
ऐसे में रोजाना एक शहर से दूसरे शहर जाकर नौकरी करने वाले लोग भी अब सफर करने के लिए मेट्रो को ही चुनते हैं.
हालांकि लोगों की ज्यादा संख्या होने के कारण DMRC ने स्मार्ट कार्ड की सुविधा भी दी हुई है.
जो लोग टोकन की जगह स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं उन्हें किराये पर 10 प्रतिशत की छूट मिल जाती है.
इसके अलावा DMRC रविवार को सफर करने वाले अपने यात्रियों को भी किराये पर विशेष छूट देता है. जो लोग संडे को मेट्रो में सफर करते हैं उन्हें किराये पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती है.