सर्दियों में बर्फ़बारी का मजा लेने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये 10 जगहें
Raj Rani
Oct 24, 2024
Gulmarg, Jammu and Kashmir
ठंड का असली मजा लेना है तो जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग जाएं इस जगह की सुंदरता किसी जनत से कम नही है.
Manali, Himachal Pradesh
स्नोफॉल का मजा लेना है तो मनाली से अच्छी कोई जगह नही हो सकती यहां जाएं तो बर्फ से ढके रोहतांग को देखना न भूलें.
Mussoorie, Uttarakhand
मसूरी में घूमने-फिरने के लिए यहां केम्प्टी फॉल्स, कंपनी गार्डन और मॉल रोड भी जा सकते हैं.
Leh, Ladakh
यहां बर्फबारी का मजा लेना है तो लेह में नुब्रा घाटी और पांगोंग त्सो झील जा सकते हैं.
Chopta, Uttarakhand
यह उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ वाइल्ड लाइफ का हिस्सा है यहां आप जंगल के साथ-साथ बर्फबारी का भी मजा ले सकते हैं.
Tawang, Arunachal Pradesh
अपनी मनमोहक नैचूरल सुंदरता की वजह से ये जगह छुट्टियां मनाने के लिए पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन गई है.
Nainital, Uttarakhand
खूबसूरत झीलों से बना नैनीताल भी एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है झीलों में नौका की सैर के लिए यहां हर साल टूरिस्ट आते हैं.
Auli, Uttarakhand
ओली भारत में स्कीइंग के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है ओली के स्की रिसॉर्ट से हिमालय के शानदार नज़ारे दिखते हैं.
Kullu, Himachal Pradesh
अगर आपको शांत छुट्टियाँ पसंद हैं ते यह आपके लिए एकदम सही जगह हो सकती है कुल्लू रोमांटिक छुट्टियाँ बिताने के लिए भी एक बेहतरीन जगह है.
Yumthang Valley, Sikkim
बर्फ से ढकी युमथांग घाटी अविश्वसनीय रूप से खूबसूरत लगती है बर्फबारी के शुरुआती दिनों में युमथांग की यात्रा करें.
VIEW ALL
Diwali 2024: भारत के इन 5 राज्यों में है दीवाली की सबसे ज्यादा रौनक! जरूर जाएं घूमने
Read Next Story