Refreshing summer drinks

गर्मियों में अपनी शरीर को हाइड्रेट रखना सेहत के लिए बहुत ज़रूरी है.

गर्मियों के मौसम में शरीर में पानी की कमी होना आम बात है नहीं तो इससे स्वास्थ्य समस्या हो सकती है.

Best Drinks for Summer

आज घर पर कम पैसों में शरीर को तरोताजा रखने के लिए कुछ पेय ड्रिक्स बताएंगे.

Coconut water

नारियल का पानी पोटैशियम, मैंगनीज और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है जो शरीर को तुरंत एनर्जी देता है.

Lassi

लस्सी गर्मियों में सबसे अच्छा ऑप्शन है. यह पाचन तंत्र को ठीक करता है.

Sattu drinks

सत्तू का सेवन लोग शरबत के रूप में करते हैं. यह शरीर को ठंडक देता है.

Banta drink

बंटा काफी पुराना स्ट्रीट पेय है. तीखा और मीठा स्वाद गर्मियों के मौसम में शरीर को हाइड्रेटेड और फ्रेश रखता है.

lemonade

नींबू पानी गर्मियों में सबसे बेस्ट माना जाता है इससे शरीर फ्रेश और एक्टिव रहता है. पाचन को भी सही रखता है.

Watermelon Shake

तरबूज शेक शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक पेय है इससे इम्यून सिस्टम अच्छा ही नहीं दिमाग भी शांत रहता है.

Banana shake

केले का मिल्कशेक गर्मियों में लोग बहुत ज़्यादा पीना पसंद करते है. यह इम्यून को मजबूत बनाने और शरीर को एक्टिव रखने में मददगार हैं.

Sherbets

आम पन्ना या कच्चे आम का शर्बत, गुलाब शरबत तेज गर्मी से निपटने के लिए और स्वास्थ्य लाभ दोनों से भरपूर होता है.

VIEW ALL

Read Next Story