Amitabh Bachchan ने चार महान हस्तियों को दी श्रद्धांजलि, इंस्टाग्राम पर देर रात शेयर की फोटो
Muskan Chaurasia
Jan 03, 2025
सदी के महानायक और बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने देश की चार महान हस्तियों को श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मनमोहन सिंह, रतन टाटा, जाकिर हुसैन और श्याम बेनेगल से जुड़ा एक पोस्ट साझा किया.
इन फोटो में भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि को दर्शाया गया. इसको खूबसूरत कैप्शन दिया जिसकी इसे बनाने वाले आर्टिस्ट ने भी सराहना की.
बता दें, एक्टर अमिताभ बच्चन ने कलाकार सतीश आचार्य द्वारा बनाए गए आर्ट को इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की. पोस्ट में उन्होंने लिखा, तस्वीर सब कुछ बयां कर देती है.
दरअसल, इस कार्टून में चारों हस्तियों को दिखाया गया है, जिसमें जाकिर हुसैन तबला बजा रहे हैं तो श्याम बेनेगल को कैमरे के साथ काम करते दिखाया गया है.
इसके अलावा रतन टाटा कुत्तों को खाना खिलाते हुए दिख रहे हैं, जबकि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह देश की बेहतरी के लिए अपना काम करते दिख रहे हैं.
इस कार्टून के कैप्शन में लिखा है, "2024 में एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू का निधन हो गया. पूरा देश शोक में डूब गया.
हम उन्हें सिर्फ एक भारतीय के रूप में याद करते हैं. उनकी इस पोस्ट पर कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने खुशी जताई. साथ ही अकाउंट पर तस्वीर साझा कर बिग बी का धन्यवाद जताया.