Viral video: मशहूर होने के लिए दुल्हन ने की ऐसी बेवकूफी, बिना हेलमेट सड़कों पर दौड़ाई एक्टिवा, दिल्ली पुलिस ने घर भेजा गिफ्ट
Viral video: सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक दुल्हन का बिना हेलमेट पहने खुलेआम एक्टिवा चलाते हुए का वीडियो वीरक हुआ था. इस वीडियो को दिल्ली पुलिस ने एडिट कर लड़की को और बाकि लोगों को एक सीख दी. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट शेयर कर लिखा कि रील के लिए सड़क पर 'वारी वारी जौं' जाना आपकी सुरक्षा को एक वास्तविक चिंता बनाता है! कृपया बेवाकूफियान के कृत्यों में लिप्त न हों! सुरक्षित ड्राइव करें. दिल्ली पुलिस ने बिना हेलमेट और लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर लड़की के नाम चालान जारी किया, वीडियो देखें और जाने..