केंद्रीय मंत्री शेखावत को कोरोना, हाल में मिले हरियाणा के सीएम
Advertisement

केंद्रीय मंत्री शेखावत को कोरोना, हाल में मिले हरियाणा के सीएम

2 दिन पहले SYL के मुद्दे पर हुई थी मुलाकात

2 दिन पहले SYL के मुद्दे पर हुई थी मुलाकात

दिल्ली : देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 28 लाख के पार पहुंच चुका है। आम लोगों से लेकर वीवीआईपी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। मोदी सरकार के एक और मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी खुद  गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ से  ट्वीट कर दी गई है

अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टैस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं,मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आए है वो स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाच करवाएं, आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें     

 बता दें कि 2 दिन पहले दिल्ली में एसवाईएल को लेकर एक अहम बैठक हुई थी जिसमें मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मिले थे। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। इस बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया और भी कई अधिकारी भी मौजूद थे। इस ख़बर के बाद अब मंत्री शेखावत की पूरी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है।इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी कोरोना हो चुका है।

 

Trending news