Operation Amritpal Singh के चौथे दिन IG पंजाब ने किये बड़े खुलासे, 'कपड़े बदल के भागा था अमृतपाल'
Advertisement

Operation Amritpal Singh के चौथे दिन IG पंजाब ने किये बड़े खुलासे, 'कपड़े बदल के भागा था अमृतपाल'

अब तक कुल 154 लोगों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है और रायफल और रिवाल्वर समेत करीब 12 हथियार बरामद किये गए हैं.  

Operation Amritpal Singh के चौथे दिन IG पंजाब ने किये बड़े खुलासे, 'कपड़े बदल के भागा था अमृतपाल'

Operation Amritpal Singh Latest news: पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन का आज चौथा दिन था और अब तक 'वारिस पंजाब दे' का मुखी फरार है. इस दौरान पंजाब के IG सुखचैन गिल (Punjab IG Sukhchain Singh Gill Press Conference) ने मंगलवार को बड़े खुलासे किये. उन्होंने कहा कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कपड़े बदले और कार से मोटरसाइकिल पर आ गया. 

आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है और प्रदेश में अमन-चैन बरकार है. उन्होंने यह भी बताया कि जिस ब्रेजा कार में अमृतपाल सिंह भागा था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है और उसे भागने में चार लोगों ने मदद की. 

मिली जानकारी के मुताबिक उसकी मदद करने वाले चार लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट लगाया गया है और एक महत्वपूर्ण तथ्य यह सामने आया है कि अमृतपाल सिंह भागने के बाद नंगल अंबियन गांव (जालंधर जिले में) के गुरुद्वारे में गया और वहां से भागने से पहले अपने कपड़े बदले. 

"हमने इस मामले में चार और लोगों — मनप्रीत, गुरदीप, हरप्रीत और गुरपेज — को गिरफ्तार किया है. इन्हीं चारों लोगों ने अमृतपाल सिंह को ब्रेजा गाड़ी में नाका प्वाइंट से भगाने में मदद की थी. हमने वाहन, एक राइफल और अन्य उपकरण बरामद किए हैं और आर्म्स एक्ट लगाया है," सुखचैन सिंह गिल (Punjab IG Sukhchain Singh Gill Press Conference) ने कहा. 

यह भी पढ़ें: Operation Amritpal Singh Day 4 LIVE Updates: अमृतपाल सिंह पर लगा NSA एक्ट

अब तक कुल 154 लोगों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है और रायफल और रिवाल्वर समेत करीब 12 हथियार बरामद किये गए हैं.  

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर, सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि अभी तक उसको गिरफ्तार नहीं किया गया है। "हम उसकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे... पंजाब पुलिस को दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों का पूरा सहयोग मिल रहा है," उन्होंने कहा. 

यह भी पढ़ें: Amritpal singh को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने ड्रोन से मुहैया कराए हथियार ओर गोला बारूद

Trending news