Amritpal Singh Arrest News LIVE Updates: अमृतपाल सिंह अभी भी फरार, पंजाब में 20 मार्च तक इंटरनेट सेवाएं बंद!
Amritpal Singh Arrest Latest News in Hindi Today: पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. बठिंडा समेत अन्य जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद हैं हालांकि ब्रॉडबैंड और वाईफाई की सेवा चलती रहेगी।
Trending Photos
)
Amritpal Singh Arrest Latest News in Hindi Today, Internet Services Suspended in Punjab LIVE Updates:: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई कि 'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखी अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को पंजाब पुलिस ने शनिवार को जलंधर के मेहतपुर इलाके से गिरफ्तार किया. सूत्रों के मुताबिक जब अमृतपाल अपने साथियों के साथ मोगा की तरफ जा रहा था तब पंजाब पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी.
इसी बीच अमृतपाल सिंह की कार लिंक रोड की ओर बढ़ गई और करीब 100 पुलिस वाहनों ने पीछा किया. इसके बाद खबरें सामने आई कि जालंधर के नकोदर इलाके से अमृतपाल सिंह को हिरासत में ले लिया गया है।
राज्य का माहौल खराब न हो इसके लिए पंजाब सरकार ने पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. बठिंडा समेत अन्य जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद हैं हालांकि ब्रॉडबैंड और वाईफाई की सेवा चलती रहेगी।
Amritpal Singh News LIVE Updates: अमृतपाल सिंह का "करीबी सहयोगी और फाइनेंसर" गिरफ्तार
Follow LIVE Updates related to Amritpal Singh's Arrest Latest News in Hindi Today and Internet Services Suspended in Punjab here:
More Stories