Bilaspur News: किसानों के उत्पादों को आमजन तक पहुंचाने के मकसद से बिलासपुर के लुहणू मैदान में तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन हुआ. लघु कृषक कृषि व्यापार संघ भारत सरकार की ओर से तीन दिवसीय मेले में प्राकृतिक खेती से पैदा एक हजार से अधिक उत्पाद लेकर पहुंचे 50 से अधिक एफपीओ.
Trending Photos
Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के किसानों के उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाने के मकसद से बिलासपुर के लुहणू मैदान में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय एफपीओ किसान मेले का आयोजन किया गया. वहीं यह मेला लघु कृषक कृषि व्यापार संघ भारत सरकार की ओर से तीन दिनों तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ एसडीएम बिलासपुर अभिषेक गर्ग ने किया.
गौरतलब है कि किसान मेले में देश व प्रदेश से 50 से अधिक एफपीओ व 100 से अधिक किसान पहुंचे है, जिनके द्वारा प्राकृतिक खेती से पैदा उत्पाद को लेकर स्टाल लगाए गए हैं. वहीं इन उत्पादों में मुख्यरूप से शिलाजीत, गुड़, शक्कर, दालें, ड्राई फ्रूट, शहद व बीज भंडार सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
बता दें, कि कृषि मंत्रालय भारत सरकार देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए परियोजना पर काम कर रही है और इस संबंध में उन्होंने प्राकृतिक खेती को अपनाते हुए किसानों के उत्पादों को बाजार से जोड़ने के लिए एफटूडीएफ को जिम्मेवारी सौंपी है. वहीं यह संगठन काफी समय से किसान और एफपीओ उत्पादों को बाजार से संपर्क स्थापित करने के लिए लगातार काम कर रहा है.
किसान मेले के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम बिलासपुर अभिषेक गर्ग ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है जिसमें किसानों की अहम भूमिका है, जिसे देखते हुए एफपीओ देश व प्रदेश के किसानों को एकत्रित कर उनके यूनिक उत्पादों को बाजार से कम दाम पर बेचने के लिए स्थान उपलब्ध करवाता है ताकि लोगों को प्राकृतिक खेती से उत्पादित समान मिल सके और किसानों की आमदनी भी बढ़ सके.
वहीं एफपीओ किसान मेले के दौरान हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही सोनीपत के उत्पादों के स्टाल पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली है, जिसमें लोग बीजों व अन्य उत्पादों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं. वहीं सोनीपत से आये एफपीओ किसान राजेश कुमार व बिलासपुर एफपीओ किसान केश पठानिया ने कहा कि इस तरह के मेलों के आयोजन से जहां उनके उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध होता है तो साथ ही उत्पादों की बिक्री से उनकी आर्थिकी भी मजबूत होती है.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर