सड़क पर सुरक्षा: हिमाचल में लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए शुरू हुआ अभियान
Advertisement

सड़क पर सुरक्षा: हिमाचल में लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए शुरू हुआ अभियान

हिमाचल प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षित करने के लिए जिला पुलिस द्वारा सुरक्षित हूं मैं, अभियान शुरू किया गया, जिससे अब तक 70 फीसदी जनता जुड़ चुकी है.

सड़क पर सुरक्षा: हिमाचल में लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए शुरू हुआ अभियान

विपन कुमार/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षित करने के लिए जिला पुलिस द्वारा सुरक्षित हूं मैं, अभियान शुरू किया गया, जिससे अब तक 70 फीसदी जनता जुड़ चुकी है. बता दें,  अभियान की कमान खुद एएसपी हितेश लखनाल संभाले हुए हैं.  उनकी देखरेख में जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 

House Tax: हिमाचल में 31 मार्च से पहले हाउस टैक्स करें जमा, मिलेगा 10 प्रतिशत छूट

इस अभियान में एएसपी सहित पुलिस स्टाफ द्वारा दोपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को डबल हेल्मेट पहनने व सीट बेल्ट के साथ वाहन चलाने बारे जागरूक किया जा रहा है. बता दें, मंगलवार को धर्मशाला के समीप शीला चौक में अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को जागरूक किया गया.  एएसपी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में विशेषकर दोपहिया वाहनों में पीछे बैठे व्यक्ति को ज्यादा नुकसान होता है, इसी के चलते डबल हेल्मेट बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 

 Calcium Benefits: कैल्शियम की कमी आपके हड्डियों को कर देती है कमजोर, जानें इसके ढेरों फाएदे

अभियान के तहत मेन रोड के साथ-साथ लिंक रोड़ पर भी यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने को पुलिस का फोकस है. बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चालक का 3 हजार रुपये का चालान हो सकता है, ऐसे में चालान से बचना है तो हेल्मेट पहने.

Watch Live

Trending news