गर्मी से मिलेगी राहत...कई हिस्सों में बारिश की संभावना, ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी
Advertisement

गर्मी से मिलेगी राहत...कई हिस्सों में बारिश की संभावना, ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ पश्चिम असम और सिक्किम के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होगी. 

photo

चंडीगढ़- भीषण गर्मी से परेशान लोगों को जल्द ही राहत मिलने जा रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली और आस-पास अगले तीन दिनों तक रुक रुक कर बारिश और बूंदाबांदी की वजह से तपती गर्मी से राहत रहेगी. 

कई हिस्सों में बारिश की संभावना 
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ पश्चिम असम और सिक्किम के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होगी. 

इन राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना
अगले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.

दिल्ली का हाल
बता दें कि दिल्ली में धूल भरी आंधी और बारिश का यह दौर 24 मई तक जारी रहेगा. यानी आने वाले दो दिन और दिल्ली का मौसम खुशनुमा बना रहेगा.

ओलावृष्टि और अंधड़ को लेकर अलर्ट
वहीं, अगर पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात करें तो प्रदेश में आज से मौसम एक बार फिर करवट (Himachal Pradesh Weather update) बदलने जा रहा है. 

मौसम विभाग ने 24 मई तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश ओलावृष्टि और अंधड़ चलने को लेकर अलर्ट जारी (Rain and hailstorm in Himachal) कर दिया है. 

वहीं, 23 मई के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार को भी शिमला सहित कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहे. जिससे मौसम काफी सुहावना बना हुआ है.

Trending news