शिक्षा क्षेत्र में हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, स्थायी मान्यता लिए बगैर चल रहे स्कूल होंगे बंद
Advertisement

शिक्षा क्षेत्र में हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, स्थायी मान्यता लिए बगैर चल रहे स्कूल होंगे बंद

हरियाणा सरकार (Haryana government) ने स्थायी मान्यता लिए बगैर चल रहे स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. अंबाला शिक्षा विभाग ने ऐसे 41 स्कूलों को पत्र भेजकर अगले सत्र में बच्चों का दाखिला न करने का निर्देश दिया है.

शिक्षा क्षेत्र में हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, स्थायी मान्यता लिए बगैर चल रहे स्कूल होंगे बंद

अंबाला: हरियाणा सरकार (Haryana government) ने स्थायी मान्यता लिए बगैर चल रहे स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. अंबाला शिक्षा विभाग ने ऐसे 41 स्कूलों को पत्र भेजकर अगले सत्र में बच्चों का दाखिला न करने का निर्देश दिया है. शिक्षा अधिकारी के अनुसार खंड स्तर पर बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. 

साल 2006 से हर साल एक्सटेंशन लेकर चल रहे अस्थायी मान्यता वाले स्कूलों में इस बार दाखिले नहीं होंगे. शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर पत्र भेजकर ऐसे स्कूलों की सूची बनाने के निर्देश दिए हैं, जो बिना मान्यता के चल रहे हैं. अंबाला में अभी तक शिक्षा विभाग ने 41 स्कूलों की सूची बनाई है, जिनके पास स्थायी मान्यता नहीं है.

इनमें से कई स्कूलों में 11वीं और 12वीं की क्लास बंद कराई जाएंगी. इसके अलावा कई स्कूलों में 9वीं और 10वीं की कक्षों  को भी बंद करा दिया जाएगा. 

WATCH LIVE TV

अभिभावकों को किया जाएगा जागरूक 

शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 13 जनवरी को शिक्षा विभाग का आदेश पारित हुआ है, जिसके मुताबिक एक्सटेंशन के साथ चल रहे स्कूलों को बंद किया जाएगा. अंबाला में अस्थायी मान्यता के साथ चल रहे सभी स्कूलों को पत्र भेज निर्देश दिए जा चुके है कि वे अपने स्कूल में अगले सत्र के लिए दाखिले न करें। साथ ही अभिभावकों को भी जागरूक किया जाएगा कि वे ऐसे स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला न करवाएं.

Trending news