">PSEB 8th class result 2023 Live Updates: जारी हुए पंजाब बोर्ड 8वीं कक्षा के नतीजे, कुल पास प्रतिशत 98.01%
trendingNow,recommendedStories0/zeephh/zeephh1671587

PSEB 8th class result 2023 Live Updates: जारी हुए पंजाब बोर्ड 8वीं कक्षा के नतीजे, कुल पास प्रतिशत 98.01%

PSEB Punjab board 8th class result 2023 Live Updates: इससे पहले पीएसईबी द्वारा कक्षा 5 की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा 8 अप्रैल 2023 को की गई थी, जबकि नतीजे देखने के लिए लिंक को pseb.ac.in पर एक दिन बाद, यानी 9 अप्रैल को एक्टिव किया गया था. 

PSEB 8th class result 2023 Live Updates:  जारी हुए पंजाब बोर्ड 8वीं कक्षा के नतीजे, कुल पास प्रतिशत 98.01%
LIVE Blog

PSEB Punjab board 8th class result 2023 Live Updates: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 8वीं के विद्यार्थियों का सब्र अब ख़त्म हुआ. जी हां, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आज जारी कर दिए गए है. 

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब बोर्ड द्वारा 2022-23 के लिए कक्षा 8 के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज दोपहर 2:30 बजे जारी किए गए हैं. 

इससे पहले पीएसईबी द्वारा कक्षा 5 की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा 8 अप्रैल 2023 को की गई थी, जबकि नतीजे देखने के लिए लिंक को pseb.ac.in पर एक दिन बाद, यानी 9 अप्रैल को एक्टिव किया गया था. 

(For more news apart from PSEB Punjab board 8th class result 2023 Live Updates, stay tuned to Zee PHH)

28 April 2023
14:58 PM

पंजाब में लड़कियों ने मारी बाजी! 

पंजाब बोर्ड 8वीं कक्षा की परीक्षा में पहला और दूसरा स्थान क्रमशः मानसा की लवप्रीत कौर और गुरंकित कौर ने हासिल किया. हालांकि दोनों की नंबर 600/600 ही थे. इसके अलावा लुधियाना की समरप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया. 

14:56 PM

पास प्रतिशत की बात करें तो पंजाब में पठानकोट 99.33 प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर रहा. अगर सब्जेक्ट की बात करें तो पंजाबी सब्जेक्ट 99.79% के साथ सबसे ऊपर रहा. 

14:55 PM

पंजाब बोर्ड 8वीं कक्षा की परीक्षा की बात करें तो 2021 का पास प्रतिशत 99.98% था जबकि 2022 में यह 98.25 प्रतिशत रहा. 

14:52 PM

पंजाब बोर्ड 8वीं कक्षा की परीक्षा में सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 97.88% जबकि गैर-सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 99.12% रहा. 

14:43 PM

पंजाब बोर्ड 8वीं कक्षा की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 98.01% रही जिसमें से लड़कियों की पास प्रतिशत 98.68% रही और वहीं लड़कों की पास प्रतिशत 97.41% रही. इसके अलावा ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 100% रहा.  

 

14:36 PM

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 8वीं कक्षा की कुल पास प्रतिशत 98.01% रही 

14:32 PM

PSEB 8th class result 2023 Live Updates: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 8वीं कक्षा के नतीजे जारी किए जा रहे हैं. 

14:23 PM

PSEB 8th class result 2023 Live Updates: जारी हुए पंजाब बोर्ड 8वीं कक्षा के नतीजे, विस्तार से जानकारी के लिए लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें। 

 

12:53 PM

PSEB 8th class result 2023 Live Updates: बस कुछ ही मिनटों में जारी होने वाले हैं 8वीं कक्षा के नतीजे 

11:26 AM

PSEB 8th Class Result 2023 LIVE: पिछले साल के टॉपर्स 

बरनाला के मनप्रीत सिंह ने 2020 में 600 का परफेक्ट स्कोर हासिल कर पहली रैंक हासिल की थी. ​​होशियारपुर की हिमानी सेठी और अमृतसर की कर्मनप्रीत कौर ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया था. हालांकि इन दोनों छात्रों ने 596 का समान स्कोर हासिल किया था, इसलिए रैंक उनकी उम्र के आधार पर तय की गई थी.

10:56 AM

PSEB 8th result 2023: कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट?

पीएसईबी कक्षा 8 के छात्र दिए गए तरीके का पालन करके अपनी मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

- आधिकारिक पीएसईबी वेबसाइट - pseb.ac.in पर जाएं
- कक्षा 8 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालें
- लॉगिन करने के बाद स्कोर कार्ड होम पेज पर उपलब्ध होगा
- भविष्य के लिए स्कोर कार्ड डाउनलोड करें 

10:55 AM

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 8वीं कक्षा के परिणाम आज घोषित किया जाएगा. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. वरिंदर भाटिया की ओर से दोपहर 2:30 बजे नतीजे घोषित किए जाएंगे।

10:53 AM

Punjab Board 8th Class Result 2023: How to check PSEB 8th Class Result 2023?

पंजाब बोर्ड आठवीं के विद्यार्थियों के परिजन अपने बच्चों का परिणाम देखने के लिए औपचारिक घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और फिर कक्षा 8 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके उनका परिणाम देख सकते हैं. बस आपको नये पेज पर बच्चे का रोल नंबर, नाम, आदि भरकर सबमिट करना होगा और इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर उपलब्ध होगा.

Trending news