Shootout : Rohini Court में गैंगस्टर की हत्या, वकील की ड्रेस में आए दो हमलावर भी ढेर
Advertisement

Shootout : Rohini Court में गैंगस्टर की हत्या, वकील की ड्रेस में आए दो हमलावर भी ढेर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जितेंद्र को 2020 में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के समय उस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था. जितेंद्र पर हत्या, अपहरण, पुलिस पर हमला समेत कई केस दर्ज थे.

जैसे ही दोनों शूटर ने जितेंद्र को गोली मारी,सादा कपड़ों में मौजूद स्पेशल सेल के जवानों ने दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट  (Rohini Court) में उस समय अफरातफरी मच गई. जब वकील की ड्रेस पहनकर आए दो लोगों ने पेश पर आए  गैंगस्टर जितेंद्र गोगी (Gangster Jitender Gogi) पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

हमलावर भाग पाते, इससे पहले ही स्पेशल सेल ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को ढेर कर दिया. 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जितेंद्र को 2020 में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के समय उस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था. जितेंद्र पर हत्या, अपहरण, पुलिस पर हमला समेत कई केस दर्ज थे.

शुक्रवार को तीसरी बटालियन की पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की टीम जितेंद्र को रोहिणी अदालत में पेश करने के लिए लाई थी. इसी दौरान वहां वकील की ड्रेस पहने हुए दो शख्स आए और उन्होंने गोगी पर गोलियां चला दीं.

इस दौरान स्पेशल सेल की टीम सादा कपड़ों में गेट पर खड़ी थी. जैसे ही दोनों शूटर ने जितेंद्र को गोली मारी, स्पेशल सेल के जवानों ने दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया. मारे गए हमलावरों की पहचान राहुल और मोरिष के रूप में हुई. 

WATCH LIVE TV

टिल्लू गैंग से पुरानी दुश्मनी

जितेंद्र उर्फ गोगी और अलीपुर के ताजपुरिया निवासी सुनील उर्फ टिल्लू के बीच करीब एक दशक से गैंगवार चल रही है. इस गैंगवार में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की हत्या हो चुकी हैं. पुलिस का कहना है कि इस हमले के पीछे टिल्लू गैंग का हाथ हो सकता है. हालांकि पुलिस अभी छानबीन कर रही है. 

पुलिस ने कर रखी थी तैयारी 

स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सुबह इंफॉर्मेशन मिली थी कि गोगी पर हमला करने के लिए शूटर वकील की ड्रेस में आ सकते हैं इसलिए पुलिस ने पहले से ही ट्रैप बिछा रखा था.

Trending news