पंजाब में लाठीचार्ज पर सियासत तेज, जेपी दलाल ने कसा तंज-राहुल गांधी का ट्विटर बंद क्यों है?
Advertisement

पंजाब में लाठीचार्ज पर सियासत तेज, जेपी दलाल ने कसा तंज-राहुल गांधी का ट्विटर बंद क्यों है?

हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल (JP Dalal) ने कहा कि देश में कहीं भी किसानों पर लाठीचार्ज होना उचित नहीं है, लेकिन मोगा में लाठीचार्ज के बाद राहुल गांधी और हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की चुप्पी ने उनके किसान हितैषी होने के ढोंग को सबके सामने ला दिया है. 

हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने पंजाब सरकार पर सवाल दागे.

साक्षी शर्मा/ चंडीगढ़ : करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज के बाद विपक्ष ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. इस बीच  पंजाब में मोगा में किसानों पर कल हुए लाठीचार्ज के बाद भाजपा ने पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल (JP Dalal) ने कहा कि देश में कहीं भी किसानों पर लाठीचार्ज होना उचित नहीं है, लेकिन मोगा में लाठीचार्ज के बाद राहुल गांधी और हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की चुप्पी ने उनके किसान हितैषी होने के ढोंग को सबके सामने ला दिया है. 

दलाल ने तंज कसते हुए पूछा-आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ट्विटर बंद क्यों है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस हम पर आरोप लगाती है, लेकिन अपने प्रदेश में हुआ, क्या तब भी कांग्रेस प्रदर्शन करेगी? ये सब कांग्रेस का ढकोसला है.

कृषि मंत्री (Agriculture Minister) ने कहा कि हरियाणा में किसानों के लिए अच्छी नीतियां हैं, इसीलिए राजस्थान और पंजाब के किसान भी हरियाणा में आकर अपनी फसल बेचते हैं. बहुत सारी प्राइवेट संस्थाएं हैं, जो अपने-अपने आंकड़े देती हैं. 

फेक न्यूज का ब्रह्मजाल

जेपी दलाल (JP Dalal) ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का ब्रह्मजाल है. कांग्रेस कभी अमेरिका तो कभी यूरोप में खबर लगवा के मुद्दा बनाती है.

हरियाणा अन्य प्रदेशों के बजाय उन्नति पर है. यहां बेरोजगारी भी कम है और किसान भी खुश हैं. हमने प्रदेश में बिजली व्यवस्था को भी सुधारा है और आगे भी मछली पालन और डेयरी फार्मिंग जैसी रोजगार की व्यवस्थाएं लेकर आ रहे हैं.

WATCH LIVE TV

किरण चौधरी पर साधा निशाना 

जेपी दलाल ने कांग्रेस नेता किरण चौधरी के एक बयान को लेकर उन पर निशाना साधा. दलाल ने कहा, किरण चौधरी ने कहा था कि वह सिर्फ हरियाणा के किसानों की बात करेंगी पर अगर वह हरियाणा की हितैषी हैं तो इतना तो कहे कि जब यूपी और पंजाब के किसान यहां बैठे हैं तो वह क्यों हरियाणा का माहौल खराब कर रहे हैं.

अब पंजाब के सीएम को क्या कहेंगे 

हरियाणा सार्वजानिक ब्यूरो के चेयरमैन और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी मोगा में हुए लाठीचार्ज के मुद्दे पर पंजाब सरकार और राहुल गांधी को घेरा.

उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी इस तरह का टकराव उचित नहीं है, लेकिन जब करनाल में लाठीचार्ज हुआ था तो पंजाब कांग्रेस के नेताओं और राहुल गांधी ने हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जनरल डायर कहा था.

बराला ने कहा, आज मैं पूछना चाहता हूं  कि अब पंजाब में अपने मुख्यमंत्री को क्या कहेंगे. मोगा में बीते दिन सुखबीर बादल की रैली के विरोध के नाम पर में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस और किसान आमने सामने आ गए थे. पथराव के बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया था. 

Trending news