नई दिल्लीः यूक्रेन ने सोमवार रात रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में अमेरिका में निर्मित छह एटीएसीएम मिसाइल दागीं. रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि रूसी सेना ने इनमें से पांच मिसाइल को मार गिराया, जबकि एक अन्य मिसाइल को गंभीर नुकसान पहुंचाया है. इसके बाद रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूसी क्षेत्र पर मिसाइल हमले अमेरिकी भागीदारी के बिना संभव नहीं थे. रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि यह हमला इस बात का संकेत है कि अमेरिका संघर्ष को बढ़ाना चाहता है.
'परमाणु युद्ध को रोकने के लिए सख्ती से प्रतिबद्ध'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लावरोव ने कहा कि रूस परमाणु युद्ध को रोकने के लिए सख्ती से प्रतिबद्ध है. वहीं क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मिसाइल हमले पर कहा, 'जब यह सब हुआ तो यह कीव शासन के खिलाफ हुआ और अब यह रूस और नाटो के बीच युद्ध के रूप में जारी है. यही कारण है कि इसमें थोड़ा अधिक समय लगा और यह कुछ और समय तक जारी रहेगा.'
सैन्य प्रतिष्ठान के परिसर में गिरे मिसाइल के टुकड़े
वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय ने हमले को लेकर कहा कि मिसाइल के टुकड़े एक सैन्य प्रतिष्ठान के परिसर में गिरे. उसने बताया कि मिसाइल का मलबा गिरने से आग लग गई, लेकिन इससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब वॉशिंगटन ने रूस को निशाना बनाने के लिए यूक्रेन पर अमेरिका में निर्मित लंबी दूरी की मिसाइल के इस्तेमाल पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है.
यूक्रेन ने मिसाइल के इस्तेमाल की पुष्टि नहीं की
यूक्रेन ने ब्रांस्क क्षेत्र पर हमले के लिए एटीएसीएम मिसाइल के इस्तेमाल की तत्काल पुष्टि नहीं की है. इससे पहले दिन में यूक्रेन के सेना प्रमुख ने कहा था कि यूक्रेनी सेना ने रूस के ब्रांस्क क्षेत्र के कराचेव इलाके में 1046वें लॉजिस्टिक सपोर्ट सेंटर के शस्त्रागार पर हमला किया है.
उन्होंने कहा था कि हमले वाले क्षेत्र में कई विस्फोट की आवाज सुनी गई. सेना प्रमुख ने कहा था, 'यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता को खत्म करने के लिए रूसी सेनाओं के हथियार डिपो पर हमले जारी रहेंगे.'
यह भी पढ़िएः फिर मिलेंगे दो दोस्त, इस बार भारत में होगी मुलाकात, जानें कब आएंगे पुतिन?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.