फिर नजर आई किम जोंग उन की बेटी ...तो 'सबसे प्रिय' संतान बनेगी उत्तराधिकारी?

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन देश के मिसाइल वैज्ञानिकों के साथ बैठक में अपनी बेटी के साथ पहुंचे. उनकी बेटी सार्वजनिक रूप से दूसरी बार सामने आई है. सरकारी मीडिया ने किम की बेटी को उनकी ‘सबसे प्रिय’ और ‘अनमोल’ संतान करार दिया. साथ ही इस बहस को और तेज कर दिया कि क्या उसे किम की उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया जा रहा है? 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 27, 2022, 05:00 PM IST
  • किम जोंग उन की दूसरी संतान है जु ऐ
  • सरकारी मीडिया ने अनमोल संतान बताया
फिर नजर आई किम जोंग उन की बेटी ...तो 'सबसे प्रिय' संतान बनेगी उत्तराधिकारी?

नई दिल्लीः उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन देश के मिसाइल वैज्ञानिकों के साथ बैठक में अपनी बेटी के साथ पहुंचे. उनकी बेटी सार्वजनिक रूप से दूसरी बार सामने आई है. सरकारी मीडिया ने किम की बेटी को उनकी ‘सबसे प्रिय’ और ‘अनमोल’ संतान करार दिया. साथ ही इस बहस को और तेज कर दिया कि क्या उसे किम की उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया जा रहा है? 

किम जोंग की दूसरी संतान है जु ऐ 
ऐसा बताया जा रहा है कि यह किम की दूसरी संतान जु ऐ है और उसकी आयु नौ से 10 साल के बीच है. इससे पहले वह पिछले सप्ताह सार्वजनिक रूप से नजर आई थी. सरकारी मीडिया की ओर से जारी तस्वीरों में वह अपने माता-पिता और अन्य अधिकारियों के साथ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) के परीक्षण का अवलोकन करती दिखाई दी थी. 

उस समय सफेद कोट और लाल जूते पहने जु ऐ अपने पिता किम के हाथ में हाथ डालकर चलती दिखाई दी थी, जबकि उसके पीछे एक प्रक्षेपण वाहन पर लदी एक विशाल मिसाइल दिख रही थी.

किम व बेटी की कई तस्वीरें कीं जारी
उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया ने रविवार को बताया कि जु ऐ और किम ने ह्वासोंग-17 आईसीबीएम के प्रक्षेपण में शामिल वैज्ञानिकों, तकनीशियनों, अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई. ‘केसीएनए’ ने उसे किम की ‘सबसे प्रिय’ और ‘अनमोल’ संतान बताया. इसने कई तस्वीरें भी जारी कीं, जिनमें किम की बेटी लंबा एवं काले फर वाला काला कोट पहने अपने पिता की बांह पकड़े दिखाई दी. 

क्या किम की उत्तराधिकारी है जु ऐ?
इससे पहले किम की बेटी जब 19 नवंबर को सार्वजनिक रूप से नजर आई थी, तब मीडिया ने उसे ‘किम की प्रिय’ बेटी बताया था. ‘कार्नेगी एंडोवमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस’ में विशेषज्ञ अंकित पांडा ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से ध्यान देने वाली बात है.’ उन्होंने कहा कि आईसीबीएम के परीक्षण में शामिल तकनीशियनों और वैज्ञानिकों के साथ मुलाकात के दौरान अपने पिता के साथ किम जु ऐ की तस्वीर इस विचार का समर्थन करती है कि उसे पिता की संभावित उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया जा रहा है. 

पांडा ने कहा, ‘सरकारी मीडिया का किम की इस बेटी के लिए उनके प्यार को रेखांकित करना इस बात को और पुख्ता करता है. इसके अलावा उनकी बेटी दोनों बार सामरिक परमाणु हथियारों के संदर्भ में सार्वजनिक रूप से सामने आई, जो उत्तर कोरिया की राष्ट्रीय सुरक्षा क्षमताओं में सबसे अहम स्थान रखते हैं. मुझे यह सब संयोग नहीं लगता.’ 

किम की दूसरी बेटी होने का अनुमान
दक्षिण कोरिया की खुफिया सेवा के अनुसार, ऐसा अनुमान लगाया गया है कि तस्वीरों में नजर आ रही बच्ची किम की दूसरी बेटी है और उसकी आयु करीब 10 वर्ष है तथा उसका नाम जु ऐ है. दक्षिण कोरियाई मीडिया ने पहले अटकलें लगाई थीं कि किम के दो और बच्चे हैं. 

ऐसे में कुछ विशेषज्ञों ने यह सवाल उठाया है कि उत्तर कोरिया के एक पुरुष प्रधान समाज होने के मद्देनजर किम अपनी बेटी को अपनी उत्तराधिकारी के रूप में पेश क्यों कर रहे हैं. 

'किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी'
कैलिफोर्निया स्थित रैंड कॉर्पोरेशन में सुरक्षा विश्लेषक सू किम ने कहा, ‘हमें बताया गया है कि किम के तीन बच्चे हैं, जिनमें संभवतः एक बेटा भी है. अगर यह सच है तो क्या ‘उत्तराधिकार के दृष्टिकोण से’ जु ऐ वास्तव में किम की ‘सबसे अनमोल’ संतान हैं? मुझे लगता है कि अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.’

यह भी पढ़िएः इमरान खान ने खुद पर हुए हमले में फिर किया 'तीन अपराधियों' का जिक्र

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़