भारत में हर चार में से एक पुरुष और पांच में से एक महिला हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित

हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी आज भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा बनकर उभर रही है. इससे जुड़े खतरों से दुनिया को जागरुक करने के लिए आज यानी 17 मई को दुनिया भर में वर्ल्ड हाईपरटेंशन डे मनाया जाता है. आज हमारे देश में हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है. अब ये आम बात हो गई है कि आपको अपने आस-पास ही कोई हाई बीपी या डायबिटिज से पीड़ित व्यक्ति मिल जाए. पर इस बीमारी को लेकर आपको बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि आप जब हाई बीपी की समस्या से जूझ रहे लोगों की मौत के आंकड़ों को देखेंगे, तो हैरान रह जाएंगे. आज जहां एक ओर विकसित देशों में हृदय रोगों से मौतों की संख्या में कमी आई है, वहीं कम आय वाले देशों में इसका खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में ये जानना बेहद जरुरी है कि हदय रोगों से जुड़ा सबसे बड़ा रिस्क फैक्टर हाईपरटेंशन भारत के लिए कितनी बड़ी टेंशन है.

ट्रेंडिंग विडोज़