Gandhi Death Anniversary: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर इन संदेशों के जरिए उन्हें करें याद, जानिए उनके अनमोल विचार

Gandhi Death Anniversary: महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी. इस दिन को शहीदी दिवस के तौर पर याद किया जाता है. जानिए महात्मा गांधी के अनमोल विचार

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 29, 2022, 09:02 PM IST
  • पुण्यतिथि पर जानिए महात्मा गांधी के विचार
  • 30 जनवरी 1948 को हुई थी गांधी की हत्या
Gandhi Death Anniversary: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर इन संदेशों के जरिए उन्हें करें याद, जानिए उनके अनमोल विचार

नई दिल्लीः Gandhi Death Anniversary: महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी. इस दिन को शहीदी दिवस के तौर पर याद किया जाता है. 30 जनवरी को इस साल महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि है. गांधी के विचारों ने हर किसी को प्रभावित किया है. उनके आदर्शों का हर कोई कायल है. ऐसे में उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके विचारों को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं.

जानिए महात्मा गांधी के विचार
1. मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन.
2. खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.
3. व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं बल्कि उसके चरित्र से की जाती है.

4.अहिंसा सबसे बड़ा कर्तव्य है. जहां तक संभव हो हिंसा से दूर रहकर मानवता का पालन करना चाहिए.
5. नारी को अबला कहना अपमानजनक है. यह पुरुषों का नारी के प्रति अन्याय है.
6. वह पहले आपकी उपेक्षा करेंगे, उसके बाद आप पर हसंगे, उसके बाद आपसे लड़ाई करेंगे, उसके बाद आप जीत जाएंगे.

7.कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे कि तुम्हें कल ही मरना है और कुछ ऐसा सीखो जैसे कि तुम हमेशा जीवित रहने वाले हो.
8. आजादी का कोई अर्थ नहीं है, अगर उसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों.
9. ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है। यह तो अदम्य इच्छाशक्ति से आती है.

गांधी की पुण्यतिथि पर शेयर कर सकते हैं ये Quotes
1. आंख पे ऐनक, हाथ में लाठी,
बापू चलते सीना ताने शान से,
दे दी हमें आजादी बिना खड्ग-ढाल के,
साबरमती के संत मेरे बापू हैं कमाल के.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन

2. सत्य अहिंसा के थे वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
सौंप दी हमें आजादी,
जनजन है जिसका आभारी.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन

यह भी पढ़िएः Aadhaar DL Link: डीएल आधार लिंक करने का है बड़ा फायदा, फटाफट निपटा लें प्रोसेस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़