World Cup 2023: वनडे मैचों में ओस से बचाने के लिये अश्विन ने दिया शानदार आइडिया, बताया वो बदलाव जिससे खत्म हो जाएगी बल्लेबाजों की बादशाहत

World Cup 2023: भारत और उपमहाद्वीपीय मैदानों पर खेले जाने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट की बात करें तो यहां पर शाम को खेले जाने वाले मैचों में अक्सर ओस का प्रभाव देखने को मिलता है, अब इससे निपटने के लिये भारतीय ऑफ स्पिनर ने शानदार आइडिया सुझाया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 16, 2023, 01:34 PM IST
  • विश्वकप में ओस से निपटने के लिये अश्विन ने सुझाया शानदार आइडिया
  • सिर्फ विश्वकप के लिये कर सकते हैं ये नियम
World Cup 2023: वनडे मैचों में ओस से बचाने के लिये अश्विन ने दिया शानदार आइडिया, बताया वो बदलाव जिससे खत्म हो जाएगी बल्लेबाजों की बादशाहत

World Cup 2023: भारत और उपमहाद्वीपीय मैदानों पर खेले जाने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट की बात करें तो यहां पर शाम को खेले जाने वाले मैचों में अक्सर ओस का प्रभाव देखने को मिलता है. इसके चलते आईसीसी की ओर से आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में टॉस की भूमिका अहम हो जाती है और बाद में गेंदबाजी करने वाली टीमों के लिये मुश्किल बढ़ जाती है. आईसीसी के लिये लंबे समय से यह एक ऐसी समस्या रही है जिसका निपटारा करने की मांग की जा रही है. 

विश्वकप में ओस से निपटने के लिये अश्विन ने सुझाया शानदार आइडिया

साल 2023 का वनडे विश्वकप भी भारत में आयोजित किया जाना है, जिसको देखते हुए भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वो आइडिया सुझाया है जो कि ओस के प्रभाव को कम कर सकता है. भारतीय टीम के इस सीनियर स्पिनर का मानना है कि इस साल के अंत में घरेलू मैदान में होने वाले वनडे विश्व कप के मैच दिन के शुरूआती हिस्से में (सुबह 11:30 बजे) में आरंभ हो जाने चाहिए ताकि ओस के असर को कम किया जा सके. 

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘विश्व कप के लिये मेरा सुझाव या फिर मेरी राय होगी कि देखिये हम किस जगह पर खेल रहे हैं और किस समय खेल रहे हैं. हमें विश्व कप के दौरान मैच सुबह साढ़े 11 बजे क्यों नहीं शुरू कर देने चाहिए? ’’ 

भारत-श्रीलंका मैच के उदाहरण से समझाया पक्ष

भारत में डे-नाइट वनडे दोपहर 1:30 बजे शुरू होते हैं और करीब रात नौ बजे के बाद तक खत्म होते हैं. अश्विन का मानना है कि ओस के कारण बेहतरीन टीमों के कौशल का अंतर दिखायी नहीं देता. इस 36 साल के ऑफ स्पिनर ने अपनी बात को साबित करने के लिये भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे का उदाहरण दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 373 रन बनाये जबकि श्रीलंकाई टीम ने आठ विकेट पर 306 रन बनाये. अश्विन ने कहा कि जीत का अंतर इस मैच में दिखायी नहीं दिया जबकि भारतीय टीम ने मैच में दबदबा बनाया था. 

उन्होंने कहा, ‘भारत ने धीमी पिच पर अच्छी बल्लेबाजी की और बेहतरीन स्कोर बनाया. फिर भी उन्हें मशक्कत करनी पड़ी. टीमों के बीच कौशल का अंतर साफ नहीं दिखता, ओस से यह अंतर कम हो रहा है. ’

सिर्फ विश्वकप के लिये कर सकते हैं ये नियम

भारत में ओस से मैचों के परिणाम पर इतना बड़ा असर डालने के बावजूद मैच का समय भारतीय उपमहाद्वीप में ‘टीवी के दर्शकों’ को ध्यान में रखते हुए रखा जाता है. भारत में 50 ओवर का विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में होगा और इसमें ओस सामान्यत: होगी ही और जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा इसका असर भी बढ़ता जायेगा.

अश्विन ने कहा, ‘कहते हैं कि लोग इस समय टीवी नहीं देखेंगे लेकिन बताईये क्या वे विश्व कप के मैच नहीं देखेंगे? हाल में टी20 विश्व कप भी सर्दियों में कराया गया था. यह आदर्श स्थिति नहीं है – टी20 तेजी से खेला जाने वाला मैच है, आप इसे सर्दियों में कैसे खेल सकते हो? लोग कहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं था, लेकिन हमें विश्व कप को प्राथमिकता देनी चाहिए. आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) बहुत अच्छी तरह जानती है कि उस समय ओस होगी इसलिये मैचों का समय शुरू में कर देना चाहिए और अगर हम सुबह साढ़े 11 बजे शुरू करते हैं तो मैच में ओस नहीं होगी तो ऐसा क्यों नहीं करते? तो क्या सभी क्रिकेट प्रशंसक विश्व कप को प्राथमिकता नहीं देंगे और मैच साढ़े 11 बजे नहीं देखेंगे? ’

इसे भी पढ़ें- IND vs SL, 3rd ODI: पोज दिखाने के चक्कर में आउट हुए करुणारत्ने, सिराज से भिड़ना पड़ा भारी, देखें वीडियो

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़