बाबर आजम की अंग्रेजी पर सोशल मीडिया में उड़ी खिल्ली, पाकिस्तानी दिग्गज ने साधा निशाना

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का एक बड़ा बयान सामने आया है. अपने इस बयान में शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथों लिया है और उनके अंग्रेजी बोलने को लेकर जमकर मजाक उड़ाया है. रावल पिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अंग्रेजी बोलना एक कठिन काम हो गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 22, 2023, 10:32 AM IST
  • 'टीम के पास नहीं है कोई बड़ा चेहरा'
  • 'क्रिकेट खेलना और मीडिया से बात करना दोनों अलग चीजें हैं'
बाबर आजम की अंग्रेजी पर सोशल मीडिया में उड़ी खिल्ली, पाकिस्तानी दिग्गज ने साधा निशाना

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का एक बड़ा बयान सामने आया है. अपने इस बयान में शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथों लिया है और उनके अंग्रेजी बोलने को लेकर जमकर मजाक उड़ाया है. रावल पिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अंग्रेजी बोलना एक कठिन काम हो गया है.

'टीम के पास नहीं है कोई बड़ा चेहरा'
अपने इस बयान में शोएब अख्तर ने कहा, 'आप देख सकते हैं कि टीम में कोई बड़ा चेहरा नहीं है और ना हि किसी के पास कोई बात करने का तरीका. जब वे प्रजेंटेशन के लिए आते हैं तो देख कर कितना अजीब लगता है. इनके लिए कितना मुश्किल है इंग्लिश सीखना और इंग्लिश में बात करना.' 

'क्रिकेट खेलना और मीडिया से बात करना दोनों अलग चीजें हैं'
उन्होंने आगे कहा, 'क्रिकेट खेलना एक अगल बात है और खुद को मीडिया के सामने प्रजेंट करना एक अगल चीज है. अगर आप मीडिया के सामने अच्छे से बोल नहीं पाएंगे तो खुद को अभिव्यक्त नहीं कर पाएंगे और जब आप खुद को अच्छे से प्रजेंट नहीं कर सकते हैं तो याद रखिए आप कभी भी एक अच्छा ब्रांड नहीं बन सकते हैं.' 

पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए बाबर आजम
शोएब अख्तर चाहते हैं कि बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट में सबसे बड़ा ब्रांड बनें. उन्होंने कहा, 'मै खुले तौर पर कहना चाहता हूं कि बाबर आजम पाकिस्तान में सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए, लेकिन वह पाकिस्तान में सबसे बड़े ब्रांड क्यों नहीं बन पाए? इसका एक ही कारण है कि वे अच्छे से अंग्रेजी में बात नहीं कर पाते.' 

इस पूरे मुद्दे पर क्या कहते हैं बाबर आजम?
वहीं, इससे पहले भी बाबर आजम की अंग्रेजी को लेकर अपने ही देश में कई बार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है. हालांकि, इस पूरे मुद्दे पर बाबर आजम का कहना है कि मैं एक क्रिकेटर हूं और मेरा प्राथमिक काम है अच्छे से क्रिकेट खेलना. मैं कोई अंग्रेज नहीं हूं, जो पूरी तरह से अंग्रेजी जानता हो. हां, मैं इस पर भी काम कर रहा हूं, लेकिन कुछ चीजें समय के साथ सीखी जाती है. आप इसे आसानी से और आचानक नहीं सीख सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS 3rd Test: सचिन-द्रविड़-लक्ष्मण की खास लिस्ट में शुमार होंगे पुजारा, बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़