Mohammad Hafeez Retirement: मोहम्मद हफीज ने लिया संन्यास, हर प्रारूप में किया पाक टीम का नेतृत्व

Mohammad Hafeez Retirement: पाकिस्तान के ऑलराउंडर और खेल के प्रत्येक प्रारूप में देश की कप्तानी करने वाले मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 3, 2022, 12:56 PM IST
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा
  • 2018 में टेस्ट क्रिकेट से लिया था संन्यास
Mohammad Hafeez Retirement: मोहम्मद हफीज ने लिया संन्यास, हर प्रारूप में किया पाक टीम का नेतृत्व

लाहौर: Mohammad Hafeez Retirement: पाकिस्तान के ऑलराउंडर और खेल के प्रत्येक प्रारूप में देश की कप्तानी करने वाले मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि, पाक खिलाड़ी ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है. 

2018 में टेस्ट क्रिकेट से लिया था संन्यास 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी टूर्नामेंट के लिए लाहौर कलंदर्स से अनुबंध करने वाले 41 वर्षीय हफीज अब विश्व भर की फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे. हफीज ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और उनका करियर लगभग दो दशक तक चला. 

क्रिकेट के हर प्रारूप में किया पाक का नेतृत्व
मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान की तरफ से 392 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 12,789 रन बनाए और 253 विकेट लिए. हफीज ने अपने देश की तरफ से 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने तीन वनडे विश्व कप और छह टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. 

2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था डेब्यू
उन्होंने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. उनका आखिरी मैच नवंबर में टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल थे, जिसमें पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. 

32 बार चुने गए मैन ऑफ द मैच 
अपने सफल करियर के दौरान उन्हें 32 बार मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया तथा सर्वाधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार पाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों में वह शाहिद अफरीदी (43), वसीम अकरम (39) और इंजमाम उल हक (33) के बाद चौथे स्थान पर हैं. इसके अलावा उन्हें नौ बार श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

ट्रेंडिंग न्यूज़