WTC Final: काइल जेमिसन ने बरपाया कहर, नाम किया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

जेमिसन ने कप्तान विराट कोहली को इस मैच में भी अपना शिकार बनाया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 20, 2021, 08:30 PM IST
  • 8 टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
  • न्यूजीलैंड के अन्य तेज गेंदबाजों की स्थिति
WTC Final: काइल जेमिसन ने बरपाया कहर, नाम किया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में काइल जेमिसन से शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5 विकेट झटककर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. 

जेमिसन ने कप्तान विराट कोहली को इस मैच में भी अपना शिकार बनाया. न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले काइल जेमिसन ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

न्यूजीलैंड के लिए शुरुआती 8 टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

भारत के खिलाफ फाइनल मैच में काइल जेमिसन ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाये. न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट करियर के शुरुआती 8 टेस्ट मैच में 44 विकेट झटकने वाले वे पहले गेंदबाज हैं. उनसे पहले जैक कॉइए ने 41 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- भारत आर्मी ने बनाया विराट कोहली के लिए स्पेशल सॉन्ग

न्यूजीलैंड के अन्य तेज गेंदबाजों की स्थिति

41 - जैक कॉइए (1937-1949)
38 - शेन बांड (2001-2003)
33 - डग ब्रेसवेल (2011-2012)
32 - हेडली होवर्थ (1969)

गौरतलब है कि जेमिसन ने भारत के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में कहर बरपाया था और भारत वो सीरीज 2-0 से हार गया था. जेमिसन न्यूजीलैंड के सबसे लंबे गेंदबाज हैं. वे आईपीएल में RCB की ओर से खेलते हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़