IPL 2023: पंजाब किंग्स के कोच ने बताई जीत की नई प्लानिंग, कहा- इस बार होगा बदलाव

पंजाब किंग्स के नये कोच ट्रेवर बेलिस  इंडियन प्रीमियर लीग के खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए बल्लेबाजी के दौरान आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने और गेंदबाजी के दौरान बीच के ओवरों में अधिक विकेट चटकाने जैसे पहलुओं में सुधार करना चाहते है.

Written by - Akash Singh | Last Updated : Mar 28, 2023, 06:03 PM IST
  • जानिए क्या है टीम की प्लानिंग
  • आईपीएल का खुमार चढ़ रहा है
IPL 2023: पंजाब किंग्स के कोच ने बताई जीत की नई प्लानिंग, कहा- इस बार होगा बदलाव

नई दिल्लीः पंजाब किंग्स के नये कोच ट्रेवर बेलिस  इंडियन प्रीमियर लीग के खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए बल्लेबाजी के दौरान आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने और गेंदबाजी के दौरान बीच के ओवरों में अधिक विकेट चटकाने जैसे पहलुओं में सुधार करना चाहते है. आईपीएल के पिछले सत्र में पंजाब की टीम छठे पायदान पर रही थी. टीम सिर्फ एक बार 2014 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. 

जानिए कौन हैं बेलिस
बेलिस विश्व कप विजेता कोच है और उनके मार्गदर्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेअर) ने आईपीएल के दो खिताब जीते है. पंजाब किंग्स को उम्मीद है कि उनके आने से टीम के प्रदर्शन में निरंतरता आयेगी. शिखर धवन, कगिसो रबाडा, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से पंजाब की टीम कागजों पर मजबूत दिख रही है. टीम ने कुरेन को इस साल की शुरुआत में हुई नीलामी में रिकॉर्ड 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

इस चीज में करना होगा सुधार
ऑस्ट्रेलिया के 60 वर्षीय कोच ने ‘पीटीआई-भाषा’ से आईपीएल की तैयारियों और खिलाड़ियों से उनकी अपेक्षाओं के बारे में बात की. बेलिस ने कहा, पिछले साल हमें ऐसे बल्लेबाजों की कमी खली थी जो आखिरी ओवरों में तेजी से रन बना सके. यही कारण था कि हमने सैम कुरेन जैसे युवा हरफनमौला को टीम में शामिल करने का फैसला किया. उससे मध्यक्रम की बल्लेबाजी मजबूत होगी और वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज भी है.

उन्होंने कहा,बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से, हम चाहते हैं कि शीर्ष क्रम के खिलाड़ी 70-80 रन की पारी खेले, जिससे मध्य क्रम का काम आसान हो जायेगा.’’ पंजाब किंग्स की टीम मोहाली में अभ्यास कर रही है जहां केकेआर के खिलाफ टीम अपना शुरुआती मुकाबला खेलेगी. बेलिस टीम में दबाव मुक्त माहौल बनाने के लिए काम कर रहे हैं क्योंकि सफलता के लिए यह जरूरी है.

उन्होंने कहा, उन्हें इस खेल से लगाव है इसलिए मैं चाहता हूं कि वे खेल को उसी अंदाज में खेले जिस चीज के लिए वे इससे जुड़े थे. उन्होंने कहा, यह सफलता की गारंटी नहीं देता है लेकिन हम इसका लुत्फ उठायेंगे और अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ खेलेंगे लेकिन जब हमें जरूरत होगी तो हम अभ्यास के दौरान कड़ी मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा, गेंदबाजी के नजरिये से देखे तो अगर आप बीच के ओवरों में विकेट चटकाते है तो आपको हराना काफी मुश्किल होगा. बीच के ओवरों में विकेट निकालना काफी जरूरी है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़