IND vs WI 3rd ODI: रोहित-विराट की इस मैच में भी छुट्टी, जानें प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मैच में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतर रही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 1, 2023, 07:42 PM IST
  • जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
  • इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
IND vs WI 3rd ODI: रोहित-विराट की इस मैच में भी छुट्टी, जानें प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मैच में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतर रही है. 

टीम इंडिया में दो बदलाव
उमरान मलिक और अक्षर पटेल की जगह टीम में रुतुराज गायकवाड़ और जयदेव उनादकट को मौका दिया गया है. वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है.

रोहित-कोहली को आराम
रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस मुकाबले से भी आराम दिया गया है. हार्दिक पंड्या फिर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी है. उमरान मलिक की जगह जयदेव उनादकट और उनादकट ने जगह अक्षर पटेल की को चुना गया है.

देखिए प्लेइंग इलेवन
टीम इंडियाः हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक एथनाज, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, केसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स और अल्जारी जोसेफ. 

सीरीज 1-1 से बराबर है. पहला मुकाबला भारत ने जीता, वहीं दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया.

भारतीय टीम पर 17 साल बाद वेस्टइंडीज से सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. इतना ही नहीं, यदि टीम इंडिया हार जाती है, तो लगातार 13 सीरीज जीतने के बाद कोई सीरीज गंवाएगी.

उधर, पिछले लंबे समय से चोटों के कारण बाहर रहने वाले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम में वापसी की है और वह आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में टीम की अगुवाई करेंगे. आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की यह श्रंखला 18 से 23 अगस्त तक खेली जाएगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़