IND vs NZ: शुभमन गिल ने लगाया रनों का अंबार, शतक जड़ तोड़ा विराट कोहली का ये रिकॉर्ड

Shubhman Gill Century: भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी-20 मुकाबले में अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का शतक जड़कर शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गिल ने चौकों-छक्कों की बारिश के साथ रनों का अंबार लगा दिया. गिल के शतक की मदद से भारत ने 20 ओवर में 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 1, 2023, 09:06 PM IST
  • गिल ने तोड़ा विराट कोहली का ये रिकॉर्ड
  • IND vs NZ: ये रहा भारत की पारी का स्कोर
IND vs NZ: शुभमन गिल ने लगाया रनों का अंबार, शतक जड़ तोड़ा विराट कोहली का ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी-20 मुकाबले में अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का शतक जड़कर शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गिल ने चौकों-छक्कों की बारिश के साथ रनों का अंबार लगा दिया. गिल के शतक की मदद से भारत ने 20 ओवर में 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. 

गिल ने तोड़ा विराट कोहली का ये रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने अपनी 126 रनों की नाबाद पारी में मात्र 63 गेंदों का सामना किया. इस पारी में गिल के बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले. 126 रनों की इस पारी के साथ गिल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने एक पारी में 124 रन बनाए थे. 

ये रहा भारत की पारी का स्कोर: 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा. 
ईशान किशन LBW ब्रेसवेल 01
शुभमन गिल नाबाद 126
राहुल त्रिपाठी का फर्ग्यूसन बो सोढ़ी 47 
सूर्यकुमार यादव का ब्रेसवेल बो टिकनर 24 
हार्दिक पंड्या का ब्रेसवेल बो मिचेल 30 
दीपक हुड्डा नाबाद 02
अतिरिक्त: (बाई: 02, लेगबाई: 01, वाइड: 04) 07 कुल योग: (20 ओवर में चार विकेट पर) 234 रन विकेट पतन: 1-7, 2-87, 3-125, 4-228
गेंदबाजी
लिस्टर 4-0-42-0
ब्रेसवेल 1-0-8-1
फर्ग्यूसन 4-0-54-0
टिकनर 3-0-50-1
सोढ़ी 3-0-34-1
सैंटनर 4-0-37-0
डेरिल मिचेल 1-0-6-1

यह भी पढ़िए: Budget 2023: खेल बजट में सरकार ने इतना पैसा बढ़ाया, जानिए इसकी खास बातें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़