पिता के निधन के बाद टूट गए थे मिचेल स्टार्क, अब मिला ये स्पेशल अवार्ड

फिर भी स्टार्क 2020-21 टेस्ट श्रृंखला में भारत के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बावजूद क्रिकेट में बने रहने में सफल रहे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 29, 2022, 06:18 PM IST
  • करियर में सबसे मुश्किल रहा पिछला साल
  • स्टार्क ने जीता बेस्ट क्रिकेटर का अवार्ड
पिता के निधन के बाद टूट गए थे मिचेल स्टार्क, अब मिला ये स्पेशल अवार्ड

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का करियर एक समय लगभग खत्म होने की कगार पर था और वे क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे. खुद स्टार्क ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया. 

स्टार्क ने जीता बेस्ट क्रिकेटर का अवार्ड

आस्ट्रेलिया का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेट पुरस्कार जीतने वाले तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि वह एक समय ऐसी स्थिति में थे कि इस खेल को छोड़ने की कगार पर पहुंच गये थे.

कैंसर से हो गया था पिता का निधन

मिचेल स्टार्क जिस काबिलियत के तेज गेंदबाज हैं, उसके हिसाब से वह उम्मीदों के अनुरूप विकेट नहीं ले पा रहे थे. वह मैदान पर काफी रन भी लुटा रहे थे. वहीं मैदान के बाहर उनके पिता भी कैंसर से जूझ रहे थे. 

फिर भी स्टार्क 2020-21 टेस्ट श्रृंखला में भारत के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बावजूद क्रिकेट में बने रहने में सफल रहे. हालांकि इसके बाद कैंसर के कारण अपने पिता को गंवा दिया. 

करियर में सबसे मुश्किल रहा पिछला साल

मिचेल स्टार्क ने एलेन बॉर्डर पुरस्कार हासिल करने के बाद ‘फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा कि निश्चित रूप से पिछला साल मैदान के अंदर और बाहर बहुत ही मुश्किल रहा. 

उस कठिन दौर के बारे में उन्होंने कहा कि मैं शायद उस तरह का क्रिकेट नहीं खेल रहा था जो मैं खेलना चाहता था और एक समय ऐसा भी था जब मैं शायद बिलकुल भी क्रिकेट नहीं खेलना चाहता था. 

ये भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी का भारत के खिलाफ हैट्रिक लेने का सपना, इन 3 बल्लेबाजों को करना चाहते हैं आउट

एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड पर 4-0 की जीत के दौरान वह टीम के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे. स्टार्क सभी पांचों एशेज टेस्ट खेले और उन्होंने 19 विकेट झटके।₹. यह पुरस्कार जीतने वाले स्टार्क पांचवें गेंदबाज हैं जिससे वह पैट कमिंस, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली और ग्लेन मैकग्रा के साथ इस सूची में शामिल हो गये हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़