MS Dhoni नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है सहवाग की नजरों मे सबसे सफल कप्तान, सामने आया चौंकाने वाला बयान

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की नजरों में IPL के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि रोहित शर्मा हैं. अभी तक IPL के 15 एडिशन खेले जा चुके हैं और साल 2023 में 16वां एडिशन खेला जाएगा. अभी तक खेले गए 15 एडिशन में मुंबई इंडियंस ने पांच ट्राफियां जीती हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी तक चार आईपीएल ट्राफियां जीत सकी हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 17, 2023, 05:58 PM IST
  • 'नंबर बयां करते हैं सबकुछ'
  • हरभजन सिंह ने इसे बताया नंबर वन
MS Dhoni नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है सहवाग की नजरों मे सबसे सफल कप्तान, सामने आया चौंकाने वाला बयान

नई दिल्लीः टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की नजरों में IPL के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि रोहित शर्मा हैं. अभी तक IPL के 15 एडिशन खेले जा चुके हैं और साल 2023 में 16वां एडिशन खेला जाएगा. अभी तक खेले गए 15 एडिशन में मुंबई इंडियंस ने पांच ट्राफियां जीती हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी तक चार आईपीएल ट्राफियां जीत सकी हैं. 

'नंबर बयां करते हैं सबकुछ'
वीरेंद्र  सहवाग ने आईपीएल के 15 साल के जश्न के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘नंबर आपको सबकुछ बयां कर देते हैं. देखिए एम एस धोनी को भारतीय टीम की कप्तानी का अनुभव था और फिर वह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने. रोहित शर्मा का कप्तानी का पहला अनुभव मुंबई इंडियंस के साथ था और वहीं से उनकी सफलता की यात्रा शुरू हुई.’ 

'सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत बना नंबर वन'
उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए रोहित शर्मा श्रेय दिए जाने के ज्यादे हकदार हैं. वे सौरव गांगुली की तरह ही हैं. जैसे वे भारतीय टीम के कप्तान बने और उन्होंने नई और सबसे अलग चीजें आजमाई. उनकी कप्तानी में भारत नंबर एक वनडे टीम बना. इसलिए मेरी पसंद रोहित शर्मा हैं.’ 

हरभजन सिंह ने इसे बताया नंबर वन
हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने धोनी को आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है. हरभजन ने कहा, ‘मैं अपना वोट धोनी को दूंगा. क्योंकि पहले ही साल से वे एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेले और उन्होंने फ्रेंचाइजी को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उठायी, वह अद्भुत है. अन्य कप्तानों ने भी अच्छा किया है और टूर्नामेंट जीते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि कुल मिलाकर मेरा वोट धोनी को जाएगा.’ 

MI के लिए धड़कता है हरभजन का दिल
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप ट्राफियों को देखें तो रोहित शर्मा ने पांच ट्राफियां जीती हैं, जबकि एम एस धोनी के नाम चार ट्राफी रही हैं. मैं दोनों टीमों के लिए खेला हूं. मेरा दिल अब भी मुंबई इंडियंस के लिए धड़कता है क्योंकि मैं इसके लिए 10 साल तक खेला लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स में बिताए गए दो वर्षों ने मुझे काफी कुछ सिखाया.’

ये भी पढ़ेंः IND vs ENG: सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी टीम इंडिया, जानें क्या होगा गेम प्लान

Zee Hindustan News App: देश-दुनियाबॉलीवुडबिज़नेसज्योतिषधर्म-कर्मखेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़