Saroj Rai: कौन था कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय? सिर पर 2 लाख का इनाम, पुलिस ने किया एनकाउंटर

Bihar Gangster Saroj Rai Encounter: बिहार STF ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर मानेसर में कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय का एनकाउंटर किया. पुलिस को 10 साल से सरोज राय की तलाश थी. उस पर 2 लाख का इनाम भी रखा हुआ था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 29, 2024, 10:10 AM IST
  • 10 साल से पुलिस को तलाश
  • सिर पर था दो लाख का इनाम
Saroj Rai: कौन था कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय? सिर पर 2 लाख का इनाम, पुलिस ने किया एनकाउंटर

नई दिल्ली: Bihar Gangster Saroj Rai Encounter: बिहार के कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय का हरियाणा में पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. इस ऑपरेशन को बिहार STF की टीम और हरियाणा पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया है. सरोज राय पर 2 लाख का इनाम भी था. आइए, जानते हैं कि कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय कौन था?

STF का एक जवान घायल
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार STF को लंबे टाइम से सरोज राय की तलाश थी. हाल में उनके पास खबर आई इ कुख्यात गैंगस्टर हरियाणा में छिपा हुआ है. इसके बार STF की टीम ने हरियाणा पुलिस की मदद मांगी और जॉइंट ऑपरेशन चलाने का फैसला किया. फिर दिल्ली से सटे हुए हरियाणा के मानेसर में पुलिस ने सरोज राय का एनकाउंटर कर दिया. इससे पहले पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें STF का एक जवान घायल हो गया.

कौन था गैंगस्टर सरोज राय? (Who Was Gangster Saroj Rai)
जानकारी के मुताबिक, कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था. वह महिन्दवारा के बतरौली गांव से ताल्लुक रखता था. सीतामढ़ी के अलग-अलग थानों में सरोज राय के खिलाफ 30 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसमें विधायक समेत कई लोगों से रंगदारी मांगने का आरोप भी है. जनवरी 2019 में सरोज राय के एक गुर्गे के पास AK-56 भी मिली थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था. इसके बाद सरोज राय के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा हुआ.

व्यापारी और मुंशी की हत्या की
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरोज राय कई संगीन अपराध कर चुका था. उसने सीतामढ़ी में ही सड़क बनाने वाली एक कंपनी के मुंशी की हत्या की थी. सरोज राय के गैंग ने मुंशी विनोद राय पर फायरिंग की थी, जिससे उसके घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. सरोज सीतामढ़ी के व्यापारी यतींद्र खेतान को भी साल 2014 में मौत के घाट उतार चुका. 

10 साल से पुलिस को थी तलाश
सरोज राय ने रंगदारी न देने वाले करीब 6 लोगों को मार दिया था. पुलिस को करीब 10 साल से सरोज राय की तलाश थी. उस पर पहले 50 हजार का इनाम रखा गया, जिसे बाद में बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav Car: पप्पू यादव को गिफ्ट में ऐसी कौनसी कार मिली, जिसे रॉकेट लॉन्चर भी नहीं उड़ा सकता!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़