मोहन भागवत बोले- आक्रमणकारी भारत में इस्लाम लेकर आए, सभी के पूर्वज एक हैं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनका स्पष्ट संदर्भ देते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की आलोचना की. भागवत ने कहा, 'इस तरह की असभ्य टिप्पणियों को आम लोग करीब से देख रहे हैं.'

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 2, 2023, 09:19 AM IST
  • भारत में पूरा विपक्ष संघर्ष कर रहा है: भागवत
  • भागवत बोले- राष्ट्रवाद पर कोई समझौता नहीं
मोहन भागवत बोले- आक्रमणकारी भारत में इस्लाम लेकर आए, सभी के पूर्वज एक हैं

नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनका स्पष्ट संदर्भ देते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की आलोचना की. भागवत ने कहा, 'इस तरह की असभ्य टिप्पणियों को आम लोग करीब से देख रहे हैं.'

राहुल गांधी अभी अमेरिका में हैं, उन्होंने कैलिफोर्निया में अपने भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की है.

भारत में पूरा विपक्ष संघर्ष कर रहा है: भागवत
उन्होंने भारत में लोकतंत्र की हालत पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत में पूरा विपक्ष संघर्ष कर रहा है. सरकार मौजूदा व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को केंद्रीय प्रवर्तन एजेंसियों के जरिए दबाने की कोशिश कर रही है. भागवत ने कहा कि ऐसी ताकतें भारत की छवि को खराब करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'हमें ऐसा मौका किसी को नहीं देना चाहिए.'

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि इस तरह का काम एक व्यक्ति के अहंकार का परिणाम है. भागवत यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष के अधिकारी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (ओटीसी) के समापन समारोह में बोल रहे थे.

भागवत बोले- राष्ट्रवाद पर कोई समझौता नहीं
उन्होंने किसी दल या व्यक्ति का नाम लिए बगैर कहा कि वे आपस में लड़ने में इतने व्यस्त हैं कि वास्तव में देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जी20 शिखर सम्मेलन में भारत की अध्यक्षता की प्रशंसा करते हुए भागवत ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रवाद पर कोई समझौता नहीं हो सकता और उन्होंने भावनात्मक अखंडता का आह्वान किया.

भागवत ने कहा, जिस देश के लोगों ने संतुलन और राष्ट्रवाद की भावना खो दी है, जो कयामत से मिला है.

उन्होंने कहा कि इस्लाम भारत में उन आक्रमणकारियों की ओर से लाया गया, जिन्होंने कुछ समय के लिए शासन किया और छोड़ दिया, लेकिन जो लोग इस विश्वास का पालन करते हैं, उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि सभी भारतीयों के पूर्वज एक ही हैं.

यह भी पढ़िएः Weather Forecast: महाराष्ट्र-बंगाल में लू से आफत तो दिल्ली-एनसीआर में बारिश से राहत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़