रामचरितमानस विवाद पर मौर्य के पक्ष में अखिलेश, बोले- CM से पूछूंगा 'ताड़ना' का मतलब

अखिलेश ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विधानसभा सदन में मानस की एक चौपाई में इस्तेमाल किए गए 'ताड़ना' शब्द की व्याख्या पूछेंगे.

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 30, 2023, 08:32 PM IST
  • स्वामी प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव ने किया बचाव.
  • मौर्य को महासचिव बनाए जाने पर भी दिया जवाब.
रामचरितमानस विवाद पर मौर्य के पक्ष में अखिलेश, बोले- CM से पूछूंगा 'ताड़ना' का मतलब

फिरोजाबाद. श्रीरामचरितमानस पर टिप्पणी करके विवादों से घिरे अपने सहयोगी स्वामी प्रसाद मौर्य का समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विधानसभा सदन में इस महाकाव्य की एक चौपाई में इस्तेमाल किए गए 'ताड़ना' शब्द की व्याख्या पूछेंगे.

विधानसभा में पूछूंगा सवाल
यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'हमारे मुख्यमंत्री एक संस्थान से निकले हैं और वह योगी हैं. मैं उनसे विधानसभा सदन में यह पूछूंगा कि श्रीरामचरितमानस में जिन पंक्तियों का जिक्र इस वक्त चल रहा है उनमें ताड़ना शब्द का इस्तेमाल किन लोगों के लिए किया गया है और वह किन पर लागू होती है.' 

'हम विष्णु के सभी अवतारों के मानने वाले'
उन्होंने कहा, 'हम तो राम और कृष्ण दोनों के साथ-साथ विष्णु के भी सभी अवतारों को मानने वाले हैं. सवाल स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी का नहीं है. सवाल उन पंक्तियों का है.' स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के सवाल पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'भाजपा किसी के भी खिलाफ मुकदमा दर्ज करा सकती है.'

मौर्य को सपा में राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के औचित्य के सवाल पर यादव ने कहा, 'यह संगठन की एक प्रक्रिया है. सपा जनता तक पहुंचने के लिए हर वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व देगी और अपनी बात रखेगी.'

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसी महीने 22 जनवरी को श्रीरामचरितमानस की एक चौपाई का जिक्र करते हुए कहा था कि उनमें पिछड़ों, दलितों और महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी हैं, जिससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. लिहाजा इस पर पाबंदी लगा दी जानी चाहिए. मौर्य की इस टिप्पणी को लेकर काफी विवाद उत्पन्न हो गया था. साधु-संतों तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना की थी. उनके खिलाफ लखनऊ में मुकदमा भी दर्ज किया गया. उनके समर्थन में आए एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को श्रीरामचरितमानस के कथित आपत्तिजनक अंश की प्रतियां जलाई थीं. इस मामले में भी आज मुकदमा दर्ज हुआ है. उसमें स्वामी प्रसाद मौर्य को भी आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंः UP: फेसबुक पर हुआ प्यार, स्वीडन से ब्याह रचाने यूपी पहुंची दुल्हन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़