अडानी के पीछे कौन सी ताकत है? पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने लगाए ये गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये आरोप लगाया है कि संसद में अडानी मुद्दे पर चर्चा नहीं होने देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी हरसंभव कोशिश करेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 6, 2023, 06:40 PM IST
  • राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए आरोप
  • कहा- प्रधानमंत्री मोदी करेंगे हरसंभव कोशिश
अडानी के पीछे कौन सी ताकत है? पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने लगाए ये गंभीर आरोप

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि संसद में अडानी मुद्दे पर चर्चा नहीं होने देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरसंभव कोशिश करेंगे और देश को जानना चाहिए कि अरबपति उद्योगपति के पीछे कौन सी ताकत है.

राहुल ने बताया अडानी के पीछे कौन सी ताकत है
राहुल ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'संसद में अडानी जी पर चर्चा नहीं होने देने के लिए मोदी जी हरसंभव प्रयास करेंगे. इसकी एक वजह है और आप उसे जानते हैं. मैं चाहता हूं कि अडानी के मसले पर चर्चा होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए. लाखों और करोड़ों का भ्रष्टाचार सामने आना चाहिए. देश को पता चलना चाहिए कि अडानी के पीछे कौन सी ताकत है.'

उन्होंने कहा, 'कई साल से मैं सरकार के बारे में और ‘हम दो, हमारे दो’ के बारे में बात करता आ रहा हूं. सरकार नहीं चाहती कि अडानी मामले पर संसद में चर्चा हो क्योंकि वह डरी हुई है. सरकार को संसद में चर्चा करानी चाहिए लेकिन इससे बचने के प्रयास किए जाएंगे.'

‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट में क्या लगे आरोप?
अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आई है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए संसद में चर्चा कराने की मांग की है.

पार्टी ने ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में या किसी संयुक्त संसदीय समिति द्वारा कराए जाने की मांग भी की है. अडानी प्रकरण पर विपक्षी दल लगातार केंद्र को घेरने का प्रयास कर रहे हैं.

विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि अडानी समूह के शेयरों में हालिया गिरावट एक ‘घोटाला’ है जिसमें आम लोगों का पैसा शामिल है क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उनमें निवेश किया है. वहीं, अडानी समूह ने कहा है कि वह सभी कानूनों और सूचना प्रकट करने संबंधी आवश्यकताओं का अनुपालन करता है.

इसे भी पढ़ें- अडानी पर राज्यसभा में मचा कोहराम, तो सभापति ने कही ये 7 बड़ी बातें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़