पीएम मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर की बैठक, तैयारियों पर की चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य संबंधी परिदृश्यों, सर्वोत्तम प्रयासों और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई जाएगी.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 9, 2022, 08:50 PM IST
  • जल्द मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी
  • कोरोना गाइडलाइंस के पालन पर दिया जोर
पीएम मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर की बैठक, तैयारियों पर की चर्चा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड स्थिति की समीक्षा की. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ओमिक्रोन स्वरूप के कारण संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि से निपटने की तैयारियों पर विशेष रूप से ध्यान दिया. 

जल्द मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य संबंधी परिदृश्यों, सर्वोत्तम प्रयासों और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई जाएगी.
 
प्रधानमंत्री मोदी ने जिलों में पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करने और किशोरों के टीकाकरण अभियान को मिशन मोड के आधार पर बढ़ावा देने का आह्वान किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस बदल रहा है, इसलिये जांच, टीकाकरण और जीनोम अनुक्रमण सहित निरंतर औषधीय शोध की आवश्यकता है.

कोरोना गाइडलाइंस के पालन पर दिया जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कोविड-उपयुक्त व्यवहार केंद्रित जन आंदोलन की निरंतरता महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में महत्वपूर्ण है.'

प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड पर नियंत्रण के लिए मास्क के इस्तेमाल, भौतिक दूरी की जरूरत को रेखांकित किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड मामलों के प्रबंधन के साथ, गैर कोविड स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखने का आह्वान किया. 

यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: जानिए क्यों इन किसानों के खाते में नहीं पहुंची 10वीं किस्त, ऐसे चेक करें स्टेटस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़