मोदी सरकार ने दिया सबसे बड़ा बजट, रेलवे ने भी तोड़े रिकॉर्ड, कर दी बंपर कमाई

रेलवे ने बयान जारी कर कहा कि अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 के बीच यात्रियों से राजस्व में रेलवे ने 73 प्रतिशत ज्यादा वृद्धि दर्ज की है. यानी रेलवे ने बंपर कमाई की है.

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 3, 2023, 07:30 AM IST
  • यात्री राजस्व में हुआ 73 फीसदी का इजाफा.
  • रेलवे के आधुनिकीकरण पर है PM मोदी का जोर.
मोदी सरकार ने दिया सबसे बड़ा बजट, रेलवे ने भी तोड़े रिकॉर्ड, कर दी बंपर कमाई

नई दिल्ली. केंद्र रेलवे के लिए बड़ी प्लानिंग कर रहा है. केंद्र की यह मंशा इस बार रेलवे के लिए पेश हुए मेगा बजट में साफ दिखाई देती है. यह बजट 2013-14 में आवंटित हुई रकम का 9 गुना है. इधर केंद्र सरकार ने इतना बड़ा तोहफा दिया उधर रेलवे ने खुशखबरी दी. दरअसल, रेलवे ने बयान जारी कर कहा कि अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 के बीच यात्रियों से राजस्व में रेलवे ने 73 प्रतिशत ज्यादा वृद्धि दर्ज की है. यानी रेलवे ने बंपर कमाई की है.

कमाई कितनी बढ़ी
भारतीय रेल की यात्री श्रेणी में अप्रैल से जनवरी 2023 तक कुल आय 54,733 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष में इतने ही समय में कमाए 31,634 करोड़ रुपये से 73 प्रतिशत अधिक है. आरक्षित यात्री श्रेणी में एक अप्रैल से 31 जनवरी 2023 तक 6,590 लाख यात्रियों ने टिकट बुक कराए, जो पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी, 2022 तक दर्ज 6,181 लाख यात्रियों से सात प्रतिशत ज्यादा हैं. 

कोच का होगा नवीनीकरण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेल में सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ती उम्मीदों के साथ रेलवे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, हमसफर और तेजस जैसी प्रमुख ट्रेनों के 1,000 से अधिक कोच के नवीनीकरण की योजना बना रहा है. 

कोच को बनाया जाएगा आरामदायक 
उन्होंने कहा कि कोच को भीरत से अत्याधुनिक बनाया जाएगा. यात्रियों के आराम के हिसाब से इसमें सुधार किया जाएगा. रेलवे की पुरानी पटरियों को बदलने के लिए महत्वपूर्ण आवंटन किए जाने की संभावना है, क्योंकि रेलवे, ट्रेनों को गति देने तथा अधिक स्थानों के लिये वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत करने की योजना बना रहा है. 

पर्यटकों के लिए होंगे ये बदलाव
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रेलवे 100 और विस्टाडोम कोच बनाने का प्रस्ताव कर रहा है. इस बजट में सरकार ने हाइड्रोजन ईंधन आधारित 35 ट्रेन, साइड एंट्री के साथ 4,500 नए डिजाइन वाले ऑटोमोबाइल वाहक कोच, पांच हजार एलएचबी कोच और 58,000 वैगन के निर्माण का का प्रस्ताव दिया है.

बजट दस्तावेज के अनुसार, वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान में रेलवे का सकल राजस्व व्यय 2,65,000 करोड़ रूपया रहा जो वर्ष 2022-23 के संशोधित अनुमान में 2,42,892.77 करोड़ रूपया रहा था. बजट अनुमान 2023-24 में पूंजीगत व्यय के लिये 2,60,200 करोड़ रूपये प्रदान किये गए जिसमें 2,40,000 करोड़ रूपये सामान्य राजस्व से, 200 करोड़ रूपया निर्भया कोष से, 3000 करोड़ रूपये आंतरिक संसाधन से और 17,000 करोड़ रूपये आंतरिक और अतिरिक्त बजटीय संसाधन से जुटाये गए.

यह भी पढ़िए: संसद में उठेगा अडाणी ग्रुप पर धोखाधड़ी के आरोपों का मुद्दा, विपक्षी दलों ने जताई सहमति

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़