देश में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच 24 घंटे में कोरोना से 2,796 लोगों की मौत

भारत में कोरोनावायरस से बीते 24 घंटे में 2,796 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,73,326 तक हो गई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 5, 2021, 02:12 PM IST
  • बीते 24 घंटों में 6,918 लोग कोरोना से हुए ठीक
  • बीते 24 घंटों में 1 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
देश में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच 24 घंटे में कोरोना से 2,796 लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस से बीते 24 घंटे में 2,796 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,73,326 तक हो गई है जबकि कोरोनावायरस के 8,895 नए मामले सामने आए हैं.

इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को दी.

बीते 24 घंटों में 6,918 लोग कोरोना से हुए ठीक

बीते 24 घंटे में कोरोना से 6,918 लोगों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगं की संख्या बढ़कर 3,40,60,774 हो गई है. इसी के साथ भारत की रिकवरी दर 98.35 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.

भारत में कोरोनावायरस के 99,155 सक्रिय मामले हैं. सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.29 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

साथ ही बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 12,26,064 टेस्ट किए गए. भारत ने अब तक 64.72 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए हैं.

बीते 24 घंटों में 1 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

इस बीच बीते 21 दिनों से 0.80 प्रतिशत पर साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत से कम बनी हुई है.

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.73 प्रतिशत है, जो पिछले 62 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 97 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है.

लोगों को बीते 24 घंटे में 1,04,18,707 वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 127.61 करोड़ तक पहुंच गया है.

यह 1,32,44,514 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह तक 21.13 करोड़ से ज्यादा और अप्रयुक्त कोरोरना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़िए: 64 वर्षीय बुजुर्ग ने14 साल की लड़की का किया था रेप, 16 दिन में मिली उम्रकैद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़