सीएम योगी ने किये रामलला के दर्शन, 4 और 5 अगस्त को अयोध्या में होगा दीपोत्सव

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का काम तेज हो गया है. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अयोध्या जाएंगे. इससे पहले 4 और 5 अगस्त को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम भी होगा.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 25, 2020, 06:27 PM IST
    • सीएम योगी ने किये रामलला के दर्शन
    • 4 और 5 अगस्त को अयोध्या में होगा दीपोत्सव
सीएम योगी ने किये रामलला के दर्शन, 4 और 5 अगस्त को अयोध्या में होगा दीपोत्सव

लखनऊ: पीएम मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए भूमिपूजन करेंगे. इस दौरान 4 और 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे और मुख्यमंत्री ने पहले हनुमानगढ़ी तथा रामलला में दर्शन किया. दर्शन के बाद सीएम योगी राम मंदिर परिसर में भी गए और उन्होंने भूमिपूजन की तैयारियों की समीक्षा की.

4 और 5 अगस्त को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 5 अगस्त को अयोध्या दौरा प्रस्तावित है. इसे देखते हुए भी मुख्यमंत्री तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.  5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम है. इससे पहले ही तैयारियां वहां काफी पहले से शुरू कर दी गई हैं. पीएम मोदी के आगमन पर पूरे अयोध्या को सजाया जाएगा और बिल्कुल दीपावली जैसा नजारा पूरी रामनगरी में होगा.

साधु संतों के साथ सीएम योगी ने किया मंथन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साधु संतों के साथ भूमिपूजन की तैयारियों पर विचार विमर्श किया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की योजना है कि ये कार्यक्रम विश्व भर में चर्चित और लोकप्रिय हो सके. साधु संत इसी उद्देश्य में पूरी तन्मयता से जुटे हैं.

क्लिक करें- विधायकों की बैठक में बोले गहलोत, अगर जरूरत पड़ी तो पीएम आवास पर भी धरना देंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मीटिंग करने कार्यशाला पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और साथ-साथ साधु संतों के साथ मीटिंग करेंगे. 5 अगस्त को अयोध्या के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चर्चा होगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़