BJP की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान, नड्डा की टीम में मेनका-वरुण गांधी को जगह नहीं

भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अमित शाह समेत 80 नेताओं को मनोनीत किया गया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 7, 2021, 02:41 PM IST
  • जानिए किन नेताओं को मिली जगह
  • बीएल संतोष बने राष्ट्रीय महासचिव
BJP की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान, नड्डा की टीम में मेनका-वरुण गांधी को जगह नहीं

नई दिल्ली: भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति का पुनर्गठन कर दिया है. गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से गठित कई गई नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट जारी की.

80 नेताओं को किया मनोनीत
भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी समेत 80 नेताओं को मनोनीत किया गया है. हालांकि, नई लिस्ट में सांसद मेनका गांधी और वरुण गांधी का नाम नहीं है. बता दें कि वरुण गांधी लगातार सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे थे. उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा पर भी सरकार पर सवाल उठाए थे.

टीम में 50 विशेष आमंत्रित सदस्य
राष्ट्रीय कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर 50 और स्थायी आमंत्रित सदस्य ( पदेन) के तौर पर 179 नेताओं को शामिल किया गया है, जिनमें पार्टी के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, विभिन्न विधान सभा व विधान परिषद में विधायक दल के नेता, पूर्व उप मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेशों के संगठन महासचिव शामिल हैं.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसी के साथ अपनी राष्ट्रीय टीम के पदाधिकारियों के नाम का भी ऐलान कर दिया है.

13 नेता बनाए गए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया समेत 13 नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. सौदान सिंह को भी इस बार संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला अपनाया 
एक व्यक्ति एक पद के फॉर्मूले को अपनाते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को इस बार राष्ट्रीय पदाधिकारी नहीं बनाया गया है. भूपेंद्र यादव के अलावा पिछली टीम में शामिल सभी महासचिवों को नई टीम में भी महासचिव के तौर पर जगह दी गई है.

यह भी पढ़िएः लखीमपुर हिंसा: Supreme Court का सरकार से सवाल, क्या आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं?

बी एल संतोष को एक बार फिर से राष्ट्रीय महासचिव - संगठन की जिम्मेदारी दी गई है, हालांकि चौंकाने वाला फैसला करते हुए इस बार जेपी नड्डा ने एक ही व्यक्ति ( शिवप्रकाश ) को सह संगठन महासचिव की जिम्मेदारी दी है. वी सतीश को इस बार संगठक बनाया गया है.

भाजपा अध्यक्ष ने अपनी नई टीम में 11 सचिव और 23 राष्ट्रीय प्रवक्ताओं के नाम की भी घोषणा की है. इसके साथ ही पार्टी के विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों के नाम की भी घोषणा की गई है, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़