भ्रष्टाचार से कांग्रेस का खजाना भर रहे हैं गहलोत, पायलट का नंबर नहीं आएगा: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राजस्‍थान में कांग्रेस में जारी 'कलह' पर कटाक्ष किया और भ्रष्‍टाचार व तुष्टिकरण सहित अनेक मुद्दों को लेकर राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा. 

Written by - Akash Singh | Last Updated : Apr 15, 2023, 07:28 PM IST
  • जानिए क्या बोले अमित शाह
  • कहा- राजस्थान में भाजपा बनाएगी सरकार
भ्रष्टाचार से कांग्रेस का खजाना भर रहे हैं गहलोत, पायलट का नंबर नहीं आएगा: अमित शाह

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राजस्‍थान में कांग्रेस में जारी 'कलह' पर कटाक्ष किया और भ्रष्‍टाचार व तुष्टिकरण सहित अनेक मुद्दों को लेकर राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने गहलोत सरकार को राज्‍य की अब तक की 'सबसे भ्रष्टतम सरकारों में से एक' करार देते हुए आरोप लगाया क‍ि ‘‘(मुख्‍यमंत्री) गहलोत भ्रष्टाचार के पैसे से कांग्रेस का खजाना भर रहे हैं और (सचिन) पायलट का (कांग्रेस में) नंबर नहीं आएगा.’’ 

कहा- राजस्थान में आएगी भाजपा सरकार
शाह ने दावा किया कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)राज्‍य में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम व लोकप्रियता तथा भाजपा की विचारधारा के आधार पर चुनाव में उतरेगी. उन्‍होंने आरोप लगाया कि ,‘‘गहलोत सरकार तीन ‘डी’के आधार पर चल रही है जिसमें पहले ‘डी’ का अभिप्राय दंगा है, दूसरे ‘डी’ का अभिप्राय महिलाओं से दुर्व्यवहार और तीसरे ‘डी’ का अभिप्राय दलितों पर अत्याचार है.’’ 

राजनीतिक खींचतान पर किया कटाक्ष
शाह शनिवार को यहां बूथ अध्यक्ष ‘संकल्प महासम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे. मुख्‍यमंत्री गहलोत व पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट के बीच जारी राजनीतिक खींचतान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा,‘‘अभी ये दोनों लोग सत्ता के लिए लड़ रहे हैं, गहलोत जी लड़ रहे हैं जो (मुख्यमंत्री पद से) उतरना नहीं चाहते. पायलट जी कहते हैं मैं (मुख्यमंत्री) बनना चाहता हूं... भइया काहे लड़ रहे हो सरकार तो भाजपा की बननी है. ये खामखा झगड़ा कर रहे हैं... जो चीज है ही नहीं उसके लिए लड़ रहे हैं.’’ शाह ने कहा,‘‘ पायलट जी आप कितना भी करो आपका नंबर नहीं आएगा. आपका योगदान, शायद जमीन पर गहलोत जी से थोड़ा ज्यादा हो सकता है मगर कांग्रेस के खजाने में गहलोत जी का योगदान ज्यादा है, आपका नंबर नहीं लगेगा.’’

उल्‍लेखनीय है कि पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में, मौजूदा गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं क‍िए जाने के विरोध में मंगलवार को जयपुर में एक दिवसीय ‘अनशन’ किया था. इसकी ओर इशारा करते हुए शाह ने दोहराया,‘‘ (सचिन) पायलट जी कोई भी बहाना करके यहां धरने पर बैठ जाएं मगर समझ लें ...मैं पायलट जी से भी कहने आया हूं कांग्रेस पार्टी में आपका नंबर कभी नहीं लगेगा, क्‍योंक‍ि कांग्रेस के खजाने में आपका योगदान कम है.’’ 

शाह ने कहा कि इन सारी चीजों को राजस्‍थान की जनता देख भी रही है सुन भी रही है और मन भी बना चुकी है. उन्होंने कहा, ‘‘आप (गहलोत) के जाने का समय अब निश्चित हो गया है. ये सरकार‍ सिर्फ अपना संवैधानिक समय पूरा कर रही है. ये सरकार जनता के मन से उसी दिन निकल गई जिस दिन राम नवमी की शोभायात्रा पर रोक लगा दी और भगवा झंडा लगाने को प्रतिबंधित कर दिया.’’ उन्‍होंने कहा,‘‘गहलोत जी आपकी तुष्टिकरण की नीति का जनता जवाब देगी. आपने वोट बैंक की राजनीति की पराकाष्ठा की है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़