यात्रियों के सुझाव पर नई वंदे भारत में हुए हैं बदलाव, जानें बढ़ गई हैं कौन-कौन सी सुविधाएं...

नए बदलाव में सीट का झुकाव सबसे अहम रूप से शामिल किया गया है. इससे पहले तक वंदे भारत की सीटों को थोड़ा ही झुकाया जा सकता था. इससे यात्रियों को पूरी तरह आराम नहीं मिलता था. सीट का झुकाव 17.31 डिग्री से बढ़ाकर 19.37 डिग्री किया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 24, 2023, 06:02 PM IST
  • नई वंदे भारत में कई बदलाव.
  • यात्रियों से सलाह पर हुए बदलाव.
यात्रियों के सुझाव पर नई वंदे भारत में हुए हैं बदलाव, जानें बढ़ गई हैं कौन-कौन सी सुविधाएं...

उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 9 नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया. नई वंदे भारत ट्रेनों की खास बात ये है कि इनमें यात्रिओं से मिले सुझावों के बाद कई बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों की वजह से नई ट्रेनों में कई और सुविधाएं जुड़ गई हैं, जो पहले नहीं थीं. यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए यह पहल रेलवे की तरफ से की जा रही है.  

सीट के झुकाव में बदलाव
नए बदलाव में सीट का झुकाव सबसे अहम रूप से शामिल किया गया है. इससे पहले तक वंदे भारत की सीटों को थोड़ा ही झुकाया जा सकता था. इससे यात्रियों को पूरी तरह आराम नहीं मिलता था. इसके अलावा पानी को छलक कर बाहर आने से रोकने के लिए बेसिन की गहराई बढ़ाने तक की छोटी से छोटी जरूरत का कोच निर्माता ने बारीकी से ध्यान रखा है.

यही नहीं पहली बार नारंगी कलर की वंदे भारत ट्रेनों लॉन्चिंग की गई है. ये ट्रेन  कासरगोड से तिरुवंतनपुरम के बीच शुरू की गई है. इंडियन रेलवे के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक लोगों की भारी मांग पर इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया है. अगले दो महीने में नौ और नारंगी रंग की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है.

सीट में हुए और क्या बदलाव
सीट का झुकाव 17.31 डिग्री से बढ़ाकर 19.37 डिग्री किया गया है. सीट में लगे गद्दों को और ठोस बनाया गया है. इसी के साथ एक्जिक्यूटिव श्रेणी की सीट का रंग लाल से बदलकर सुकून देने वाले नीले रंग का कर दिया गया है. मोबाइल चार्जर प्वांइट सीट के नीचे दिया गया है. वहीं एक्जिक्यूटिव क्लास की आखिरी सीट के लिए भी पैर फैलाने के लिए और जगह दी गई है. शौचालय में बेहतर रोशनी के लिए 2.5 वॉट का बल्ब लगाया गया है. दिव्यांग यात्रियों की व्हील चेयर के लिए सुरक्षित स्थान का प्रावधान शामिल है.

यह भी पढ़िएः इस पार्टी ने थामा बीजेपी का दामन लेकिन लोकल यूनिट ने कहा- हम रहेंगे 'विपक्षी खेमे' के साथ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़