Sandalwood Drug Case: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के घर छापा

आदित्य अल्वा तब से फरार हैं जब से पुलिस ने संडलवुड स्टार रागिनी द्विवेदी के घर पर छापे मारे थे. वहीं रागिनी को सोमवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. वह शहर के बाहरी इलाके परप्पना अग्रहारा जेल में हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 15, 2020, 05:05 PM IST
    • पुलिस ने आदित्य के स्वामित्व वाले रिसॉर्ट्स पर भी छापेमारी की
    • पूर्व मंत्री जीवनराज अल्वा के बेटे हैं आदित्य
    • ड्रग केस में फरार हैं अल्वा
Sandalwood Drug Case: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के घर छापा

बेंगलुरु: अभिनेता Vivek Oberoi कानून मुश्किल में फंस गए हैं. दरअसल इसके पीछे उनके रिश्तेदार व साले आदित्य अल्वा वजह बने हैं. बेंगलुरु सिटी पुलिस के सेंट्रल क्राइम ब्यूरो ने संडलवुड ड्रग मामले में  Vivek Oberoi के घर छापा मारा है. 
आदित्य अल्वा तब से फरार हैं जब से पुलिस ने संडलवुड स्टार रागिनी द्विवेदी के घर पर छापे मारे थे. वहीं रागिनी को सोमवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. वह शहर के बाहरी इलाके परप्पना अग्रहारा जेल में हैं.

कई दिनों से फरार हैं आदित्य अल्वा
पुलिस ने आदित्य के स्वामित्व वाले रिसॉर्ट्स पर भी छापेमारी की. कथित तौर पर वह यहां पार्टियां आयोजित करते थे, जिनमें कन्नड़ फिल्म उद्योग के कई फिल्मी सितारे हिस्सा लेते थे. सेंट्रल क्राइम ब्यूरो के मुताबिक, आदित्य इस मामले में पांचवे आरोपी बने हैं.

वह एक प्रभावशाली पारिवारिक पृष्ठभूमि से हैं. उनके दिवंगत पिता जीवनराज अल्वा अपने समय के सबसे शक्तिशाली मंत्रियों और नेताओं में से एक थे. उन्हें दिवंगत मुख्यमंत्री रामकृष्ण हेगड़े का दाहिना हाथ माना जाता था.

कोर्ट से लिया गया वॉरंट
सीसीबी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, कॉटनपेट केस में आदित्य अलवा फरार हैं. CCB ने बताया कि विवेक ओबेरॉय उनके रिश्तेदार हैं, हमें सूचना मिली थी कि अल्वा वहां हैं. इसलिए हम चेक करना चाहते थे.

इसके लिए कोर्ट से वॉरंट लिया गया था और सीसीबी की टीम मुंबई में उनके घर गई थी. सैंडलवुड ड्रग केस में कई बड़े नाम आ चुके हैं.

कई सितारों के नाम आ चुके हैं
सैंडलवुड ड्रग रैकेट केस में चार सितंबर को रागिनी को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद रागिनी का पहला डोप टेस्ट कराया गया. जहां उन्होंने सैम्पल के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया.
रागिनी द्विवेदी के अलावा कन्नड़ अभिनेत्री संजना गलरानी को भी गिरफ्तार किया गया. सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में अब तक कई सितारों के नाम सामने आ चुके हैं. 

यह भी पढ़िएः सलमान खान ने फिर से दिखाई दरियादिली, सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़