नई दिल्ली: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कई बड़े ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. पिछले एपिसोड में देखने को मिला था कि अक्षरा केस के सिलसिले में अस्पताल जाती है जहां दोनों एक दूसरे से नजरे नहीं मिला पाते हैं. अभीर बिना किसी को बताए अक्षरा और अभिमन्यु की फोटो एक साथ चिपका देता और दोनों के एक होने की दुआ मांगता है.
अभिमन्यु से बात करेगी अक्षरा
अक्षरा परेशान होगी क्योंकि पूरी फैमिली चाहिए. अक्षरा को लग रहा होता है कि वह अपनी इस जिद की वजह से अभीर को दुख तो नहीं दे रही. आरोही अक्षरा को समझाती है कि आज से 10 साल बाद तेजी जिंदगी कैसी होगी. अक्षरा बोलती है कि मैं 10 साल बाद भी अपने बेटे के साथ रहना चाहती हूं. लेकिन अभीर को देखकर लग रहा है कि मैं उसके लिए कुछ नहीं कर सकती है.
अक्षरा होगी कंफ्यूज
मनीष दोनों की बाते सुन रहा होता है. मनीष उसे समझाता है कि अभीर के लिए ही तुने अभिनव से शादी की थी. अभिनव ने तुझे तभ भी प्यार किया जब तु उससे प्यार नहीं करती थी. बड़े पापा की बातों को सुनने के बाद अक्षरा कंफ्यूज हो गई.
अभीर की जान होगी मुश्किल में
अभिमन्यु दिल्ली जाता है मंजरी को लगता है कि कुछ तो हुआ है जिसकी वजह से अभिमन्यु यहां से दूर जाना चाहता है. वहीं अस्पताल में एक मरीज हंगामा कर देता है. इस दौरान अक्षरा अस्पताल में अभिमन्यु से मिलने पहुंच जाती है पीछे-पीछे अभीर भी जाता है. अस्पताल में एक शख्स बंदूक लेकर अभीर पर हमला कर देता है. आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि अक्षरा कैसे अपने बेटे की जान बचाएगी.
इसे भी पढ़ें: लीला पैलेस में परिणीति-राघव होगी रॉयल वेडिंग, एक दिन का किराया जान उड़ जाएंगे होश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.